scriptBank Holiday: 31 दिसंबर से पहले इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जरूरी काम समय पर निपटाएं | Bank Holiday Banks will remain closed for so many days before December 31 complete important work on time | Patrika News
कारोबार

Bank Holiday: 31 दिसंबर से पहले इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जरूरी काम समय पर निपटाएं

Bank Holidays: साल 2024 खत्म होने की कगार पर है और क्रिसमस व न्यू ईयर का फेस्टिव सीजन नजदीक आ चुका है। बैंक की फिजिकल ब्रांच बंद रहने के कारण ऑफलाइन बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। आइए जानते है कितने दिन बंद रहेंगी बैंक।

नई दिल्लीDec 16, 2024 / 12:31 pm

Ratan Gaurav

Bank Holiday

Bank Holiday

Bank Holidays: साल 2024 खत्म होने की कगार पर है और क्रिसमस व न्यू ईयर का फेस्टिव सीजन नजदीक आ चुका है। इस खास अवसर पर जहां बाजारों में रौनक बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ बैंकों की छुट्टियों का सिलसिला भी शुरू होने वाला है। दिसंबर के बाकी दिनों में बैंक (Bank Holiday) ब्रांच कुल 10 दिन तक बंद रहेंगी। ऐसे में अगर आपके पास बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो इसे समय रहते पूरा कर लें।
ये भी पढ़े:- 16 दिसंबर को क्या है सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव, यहां करें चेक

10 दिन स्थगित रहेंगी बैंक (Bank Holiday)

बैंक (Bank Holiday) की फिजिकल ब्रांच बंद रहने के कारण ऑफलाइन बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। हालांकि, ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं जैसे नेट बैंकिंग, यूपीआई, आईएमपीएस और मोबाइल बैंकिंग ऐप्स हमेशा की तरह चालू रहेंगी, जिससे कस्टमर्स को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग दिन

बैंक हॉलिडे (Bank Holiday) का निर्धारण राज्यों और क्षेत्रों के आधार पर होता है। इसका मतलब है कि किसी एक राज्य में छुट्टी हो सकती है, जबकि दूसरे राज्य में बैंक सामान्य रूप से काम करेंगे। यह छुट्टियां भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी बैंक हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार तय की जाती हैं।

दिसंबर 2024 के बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट

आरबीआई के अनुसार, दिसंबर 2024 में बैंक निम्नलिखित दिनों पर बंद रहेंगे

18 दिसंबर: यू सोसो थाम पुण्यतिथि (केवल मेघालय में)
19 दिसंबर: गोवा मुक्ति दिवस (केवल गोवा में)
24 दिसंबर: क्रिसमस ईव (मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में)
25 दिसंबर: क्रिसमस (पैन-इंडिया यानी पूरे देश में)
26 दिसंबर: क्रिसमस उत्सव (मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में)
27 दिसंबर: क्रिसमस उत्सव (केवल नागालैंड में)
30 दिसंबर: यू कियांग नांगबह दिवस (केवल मेघालय में)
31 दिसंबर: न्यू ईयर ईव/नामसोंग (मिजोरम और सिक्किम में)
इसके अलावा, हर महीने की तरह दिसंबर में भी सभी शेड्यूल्ड और नॉन-शेड्यूल्ड बैंक दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहेंगे। साथ ही, सभी रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे।

बैंकिंग कामकाज पर पड़ने वाला असर

छुट्टियों के दौरान बैंक (Bank Holiday) की शाखाएं बंद रहने से चेक क्लियरेंस, ड्राफ्ट जारी करने और नकद निकासी जैसे कार्य प्रभावित हो सकते हैं। इसलिए ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे छुट्टियों से पहले अपने जरूरी बैंकिंग काम पूरे कर लें।

डिजिटल बैंकिंग बनी रहेगी मददगार

हालांकि, बैंक बंद (Bank Holiday) होने के बावजूद ग्राहकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। डिजिटल बैंकिंग सेवाएं 24×7 उपलब्ध रहेंगी। ग्राहक निम्नलिखित सेवाओं का उपयोग करके अपने बैंकिंग कार्य आसानी से निपटा सकते हैं:
नेट बैंकिंग: फंड ट्रांसफर, बिल भुगतान और बैंक स्टेटमेंट देखने जैसी सेवाएं।
यूपीआई (UPI): तुरंत पैसे भेजने और प्राप्त करने के लिए।
आईएमपीएस (IMPS): तुरंत छोटे लेनदेन के लिए।
मोबाइल बैंकिंग ऐप्स: चेकबुक ऑर्डर करने, अकाउंट बैलेंस चेक करने और अन्य सुविधाओं के लिए।

बैंकों की छुट्टियों के दौरान क्या करें?

प्लानिंग करें: अपनी बैंकिंग जरूरतों की सूची बनाएं और छुट्टियों से पहले उन्हें पूरा करें।
डिजिटल विकल्प अपनाएं: डिजिटल बैंकिंग का उपयोग करें, जो आसान और तेज है।
कैश मैनेजमेंट: जरूरत के अनुसार कैश की व्यवस्था पहले से कर लें।
ये भी पढ़े:- भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 3.23 अरब डॉलर की गिरावट, कुल भंडार 654.85 अरब डॉलर पर पहुंचा

छुट्टियों के बावजूद अर्थव्यवस्था पर नहीं पड़ेगा असर

बैंकों की छुट्टियों (Bank Holiday) के बावजूद डिजिटल और ऑनलाइन बैंकिंग के चलते ट्रांजेक्शन सुचारू रूप से जारी रहेंगे। इससे व्यापार और आर्थिक गतिविधियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

Hindi News / Business / Bank Holiday: 31 दिसंबर से पहले इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जरूरी काम समय पर निपटाएं

ट्रेंडिंग वीडियो