scriptBSE ने जारी किया 2025 का शेयर बाजार छुट्टी कैलेंडर, जानें पूरी डिटेल्स | BSE released stock market holiday calendar of 2025 know complete details | Patrika News
कारोबार

BSE ने जारी किया 2025 का शेयर बाजार छुट्टी कैलेंडर, जानें पूरी डिटेल्स

BSE: भारतीय शेयर बाजारों के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) ने वर्ष 2025 का छुट्टी कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर के मुताबिक, साल 2025 में भारतीय शेयर बाजार कुल 14 दिनों के लिए बंद रहेगा। आइए जानते है पूरी खबर।

मुंबईDec 14, 2024 / 10:43 am

Ratan Gaurav

BSE: शेयर बाजार के निवेशकों और कारोबारियों के लिए एक अहम खबर आई है। भारतीय शेयर बाजारों के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) ने वर्ष 2025 का छुट्टी कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर के मुताबिक, साल 2025 में भारतीय शेयर बाजार (BSE) कुल 14 दिनों के लिए बंद रहेगा।
ये भी पढ़े:- One Mobikwik IPO पहले दिन ही 7.3 गुना सब्सक्रिप्शन निवेशकों में दिखा जबरदस्त उत्साह

दिवाली के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा (BSE)

21 अक्टूबर 2025, मंगलवार को दिवाली के अवसर पर शेयर बाजार बंद (Share Market Close) रहेगा, लेकिन हर साल की तरह इस दिन मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन किया जाएगा। मुहूर्त ट्रेडिंग के समय की घोषणा बाद में की जाएगी। यह ट्रेडिंग आमतौर पर निवेशकों (BSE) के लिए शुभ मानी जाती है और यह सिर्फ एक घंटे के लिए आयोजित की जाती है।

2025 में छुट्टियों की संख्या

बीएसई (BSE) के अनुसार, फरवरी, मई, नवंबर और दिसंबर में एक-एक छुट्टी होगी। वहीं, मार्च और अगस्त में दो-दो छुट्टियां, जबकि अप्रैल और अक्टूबर में तीन-तीन छुट्टियां रहेंगी।

फरवरी से दिसंबर तक छुट्टियों की लिस्ट

फरवरी 26 (बुधवार): महाशिवरात्रि
मार्च 14 (शुक्रवार): होली
मार्च 31 (सोमवार): ईद-उल-फितर (रमज़ान ईद)
अप्रैल 10 (गुरुवार): श्री महावीर जयंती
अप्रैल 14 (सोमवार): डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर जयंती
अप्रैल 18 (शुक्रवार): गुड फ्राइडे
मई 1 (गुरुवार): महाराष्ट्र दिवस
अगस्त 15 (शुक्रवार): स्वतंत्रता दिवस
अगस्त 27 (बुधवार): गणेश चतुर्थी
अक्टूबर 2 (गुरुवार): महात्मा गांधी जयंती / दशहरा
अक्टूबर 21 (मंगलवार): दिवाली
अक्टूबर 22 (बुधवार): दिवाली बलिप्रतिपदा
नवंबर 5 (बुधवार): प्रकाश पर्व (श्री गुरु नानक देव जयंती)
दिसंबर 25 (गुरुवार): क्रिसमस
ये भी पढ़े:- 19वीं किस्त जारी होने से पहले करवा लें ये जरूरी काम, वरना अटक सकता है पैसा

वीकेंड पर पड़ने वाले त्योहार

कुछ प्रमुख त्योहार ऐसे भी हैं जो सप्ताहांत (वीकेंड) पर पड़ेंगे, इसलिए इन दिनों अलग से बाजार बंद नहीं रहेगा।
गणतंत्र दिवस (26 जनवरी): रविवार
श्री राम नवमी (6 अप्रैल): रविवार
मुहर्रम (6 जुलाई): रविवार
बकरीद (7 जून): शनिवार

मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा

दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग भारतीय शेयर बाजार (Share Market) की एक पारंपरिक परंपरा है। इसे शुभ माना जाता है और निवेशक इस दिन नई शुरुआत करने को प्राथमिकता देते हैं। यह ट्रेडिंग आमतौर पर एक घंटे के लिए आयोजित होती है और इसके दौरान कारोबार का माहौल उत्साहपूर्ण रहता है।

Hindi News / Business / BSE ने जारी किया 2025 का शेयर बाजार छुट्टी कैलेंडर, जानें पूरी डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो