सफलता के बाद शेयर होंगे लिस्टेड रोलेक्स रिंग्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए तीन दिन खुला रहेगा। यानि कल से 30 जुलाई तक निवेशक बिड कर पाएंगे। एंकर निवेशकों की बिडिंग के लिए यह इशू आज ही खुल गया। आईपीओ की सफलता के बाद इसके इक्विटी शेयर्स बीएसई और एनएसई पर लिस्टेड होंगे।
इस काम के लिए होगा फंड का इस्तेमाल रोलेक्स रिंग्स इनीशियल पब्लिक ऑफर के तहत 56 करोड़ रुपए के नए शेयर इशू किए जाएंगे। 675 करोड़ रुपए के शेयर रिवेंडेल पीई एलएलसी द्वारा ऑफर फॉर सेल ( ओएफएस ) के तहत इशू किए जाएंगे। नए शेयरों के जरिए मिले फंड का इस्तेमाल कंपनी लंबे समय के लिए वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में करेगी। साथ ही फंड का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए भी किया जाएगा।
ये हैं रनिंग लीड मैनेजर रोलेक्स रिंग्स के इशू के लिए इक्विरस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड, आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड और जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। गुजरात के राजकोट में स्थित यह रोलेक्स रिंग्स देश में फॉर्ज्ड और मशीन्ड कंपोनेंट्स बनाने वाली अग्रणी कंपनी है। पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी को 86.95 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था जबकि उसके पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी को 52.94 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। इसके बावजूद कंपनी के राजस्व में गिरावट आई है।