scriptरिजर्व बैंक आज जारी करेगा मौद्रिक नीति, फिर से बढ़ेगी रेपो रेट | RBI will issue monetary policy today, repo rate will increase again | Patrika News
कारोबार

रिजर्व बैंक आज जारी करेगा मौद्रिक नीति, फिर से बढ़ेगी रेपो रेट

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) आज मौद्रिक नीति समीक्षा का ऐलान करने जा रहा है। माना जा रहा है कि आरबीआई मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दरों में बढ़ोतरी कर सकता है। ऐसी अटकलें हैं कि इस बार की समीक्षा में दरों में कम से कम 0.35 प्रतिशत की और बढ़ोतरी हो सकती है।

Jun 08, 2022 / 09:00 am

Shaitan Prajapat

shaktikanta das

shaktikanta das

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) आज अपनी आगामी मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दरों में बढ़ोतरी कर सकता है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) आज नीति प्रस्ताव की घोषणा करने वाली है। इससे पहले उच्च मुद्रास्फीति संबंधी चिंताओं और नई जियो पॉलिटीकल परिस्थियों को लेकर तीन दिवसीय बैठक की गई। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति से पहले ही देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC ने अपनी MCLR में 35 बेसिस प्वांइट की बढ़ोतरी की है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में दूसरे बैंक भी बढ़ोतरी कर सकते है।

कितनी हो सकती है बढ़ोतरी
खुदरा मुद्रास्फीति अप्रैल में लगातार सातवें महीने बढ़ते हुए आठ साल के उच्चतम स्तर 7.79 प्रतिशत पर पहुंच गई है। थोक कीमतों पर आधारित मुद्रास्फीति 13 महीने से दो अंक में बनी हुई है। विशेषज्ञ रेपो दर में और बढ़ोतरी का अनुमान जता रहे हैं। ऐसी अटकलें हैं कि इस बार की समीक्षा में दरों में कम से कम 0.35 प्रतिशत की और बढ़ोतरी हो सकती है।

यह भी पढ़ें

अब महंगाई की महामारी: HDFC ने एक माह में चौथी बार बढ़ाई ब्याज दर, EMI का बढ़ना तय




एचडीएफसी ने बढ़ाई ब्याज दरें
आरबीआई की मौद्रिक नीति से पहले ही देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। बैंक ने घोषणा की है कि उसने अपनी बेंचमार्क उधार दर में 35 आधार अंकों यानी बेसिस प्वाइंट की वृद्धि की है। इसके बाद बैंक के नए और मौजूदा उधारकर्ताओं के लिए ईएमआई का बोझ बढ़ना तय माना जा रहा है। बता दें, एक बेसिस प्वाइंट एक प्रतिशत अंक का सौवां हिस्सा होता है।

 

पिछले महीने 0.40 प्रतिशत हुई बढ़ोतरी
केंद्रीय बैंक (RBI) ने पिछले महीने 4 मई को ब्याज दरों में मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में रेपो दर में 0.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थीं। उसी समय गवर्नर शक्तिकांत दास ने आगामी समीक्षा में दरों में वृद्धि जारी रखने के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा कि रेपो दर में वृद्धि तो होगी, लेकिन यह 0.25-0.35 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी।

Hindi News / Business / रिजर्व बैंक आज जारी करेगा मौद्रिक नीति, फिर से बढ़ेगी रेपो रेट

ट्रेंडिंग वीडियो