scriptअगर बनना है अमीर तो ध्यान रखे मुकेश अंबानी की ये 5 खास बातें | Follow these 5 steps of Mukesh Ambani to become rich | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

अगर बनना है अमीर तो ध्यान रखे मुकेश अंबानी की ये 5 खास बातें

आइए आपको मुकेश अंबानी की वो 5 खास बताते हैं, जिसे अगर आपने अपने जीवन में उतार लिया तो आपको भी कोई अमीर बनने से रोक नहीं सकता…

Aug 30, 2018 / 08:26 am

manish ranjan

नई दिल्ली। हर किसी का सपना होता है अमीर बनना, लेकिन हर इंसान अमीर नही बन पाता। लेकिन देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी ने भी अमीर बनने का सपना देखा था जिसे पूरा करते हुए अब वो विश्‍व के 20 सबसे अमीर और देश के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं। अगर एशिया की बात करें तो मुकेश अंबानी का नाम 5 सबसे अमीर लोगों में आता है। आइए आपको मुकेश अंबानी की वो 5 खास बताते हैं, जिसे अगर आपने अपने जीवन में उतार लिया तो आपको भी कोई अमीर बनने से रोक नहीं सकता…
अनुशासन होना सबसे जरुरी
मुकेश अंबानी अपने काम को लेकर बेहद अनुशासित है। वो चाहे तो आराम से घर में बैठकर भी अपना कारोबार कर सकते हैं। लेकिन वो हर रोज बिल्कुल समय से दफ्तर जाते हैं और देर रात तक अपना काम निपटाने के बाद ही कुछ और करते हैं। उनके इसी अनुशासन की आदत उन्हें कभी थकने नहीं देती। आपको भी जीवन में आगे बढ़ना है तो इसको अभी से अपनी आदत में शुमार कर लें।
पिता की हर बात मानना
आज के दौर में हम अपने बुजुर्गों की बात को अनदेखा कर देते हैं। लेकिन मुकेश अंबानी ऐसे शख्स है जिन्होनें अपने की पिता की एक बात पर अपनी पढ़ाई बीच छोड़ कर भारत लौट आए थे और कारोबार संभाला था। मुकेश अंबानी अक्‍सर अपनी स्‍पीच और इंटरव्‍यू में अपनी पिता की बातों को कोट करते हैं। उनके मुताबिक, अपने पिता से सीखी बातों के चलते ही वह देश के सबसे अमीर शख्‍स बनकर उभरे। इसलिए अपने बुजुर्गों की बात का हमेशा पालन करें
कुछ बड़ा करने की चाहत
आपको 500 रुपए का पहला मोबाइल फोन याद होगा। ये ऐसा दौर था जब मुकेश अंबानी ने सबसे सस्ता फोन लांच करके भारत के हर आदमी के हाथ में मोबाइल फोन का सपना पूरा किया था। मुकेश जो भी करते हैं बड़ा करते हैं। उनके इसी सोच ने उन्हें भीड़ से अलग खड़ा किया। आपको भी जीवन में कुछ बड़ा करना है तो पहले अपनी सोच का दायरा बढ़ाना होगा।
लक्ष्य का पता होना जरुरी
मुकेश अंबानी की सफलता के पीछे सबसे बड़ा राज है कि उन्हें पता है कि कब क्या करना है। जबकि हममें से अक्सर लोगों को यह पता नही होता कि किस काम को कब करना है। एक निर्धारित लक्ष्य के बगैर आप सफलता तक नहीं पहुंच सकते।
सकारात्मक सोच रखना
आप जो भी काम कर रहे हों लेकिन सोच सकारात्मक रहना बेहद जरूरी है। क्योंकि आपके आस-पास कई ऐसे लोग है तो आपको निगेटिव करने के लिए तत्पर रहेंगे। लेकिन यही आपके परीक्षा की घड़ी है। जिसे पार पा कर ही आप सफल हो सकते हैं।

Hindi News / Business / Corporate / अगर बनना है अमीर तो ध्यान रखे मुकेश अंबानी की ये 5 खास बातें

ट्रेंडिंग वीडियो