scriptजानें Zinka Logistics Solution IPO GMP का हाल, सब्सक्रिप्शन का आज आखिरी दिन | Enviro Infra Engineers Limited IPO Know the status of Zinka IPO | Patrika News
कारोबार

जानें Zinka Logistics Solution IPO GMP का हाल, सब्सक्रिप्शन का आज आखिरी दिन

Enviro Infra Engineers Limited IPO: आज Zinka Logistics Solution के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन है। आइए जानते है पूरी खबर।

मुंबईNov 18, 2024 / 12:59 pm

Ratan Gaurav

Enviro Infra Engineers Limited IPO

Enviro Infra Engineers Limited IPO

Enviro Infra Engineers Limited IPO: आज Zinka Logistics Solution के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन है। इस IPO की चर्चा बाजार में जोर-शोर से हो रही है। वहीं, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) को लेकर निवेशक काफी उत्सुक हैं। इसके साथ ही इसी सप्ताह एक और कंपनी एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड (Enviro Infra Engineers Limited) भी अपना IPO लॉन्च करने जा रही है। आइए जानते हैं इन दोनों IPOs से जुड़ी हर जानकारी।
ये भी पढ़े:- म्यूचुअल फंड में रोजाना 167 रुपये निवेश करें, 25 साल में 5 करोड़ के मालिक बनें

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का IPO डेट्स और डिटेल्स (Enviro Infra Engineers Limited IPO)

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स (Enviro Infra Engineers Limited IPO), जो कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स और कॉमन इफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट्स के डिजाइन, निर्माण और रखरखाव में विशेषज्ञ है, अपना IPO आगामी 22 नवंबर को लॉन्च कर रही है। निवेशक इस IPO में 22 से 26 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे।
प्राइस बैंड
इस IPO का प्राइस बैंड 140 से 148 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। 10 रुपये फेस वैल्यू वाले इस शेयर का फ्लोर प्राइस इसके फेस वैल्यू से 14 गुना और कैप प्राइस 14.80 गुना अधिक है।

लॉट साइज

रिटेल निवेशकों को न्यूनतम 101 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। इसके बाद 101 के गुणकों में शेयर खरीदे जा सकते हैं। IPO का ढांचा और फंड का उपयोग, एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का IPO दो हिस्सों में बंटा है। फ्रेश इश्यू कंपनी कुल 3.87 लाख इक्विटी शेयर फ्रेश इश्यू के तहत जारी करेगी। ऑफर फॉर सेल (OFS) प्रमोटर्स और अन्य शेयरधारक 52.68 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे। इस IPO का कुल मूल्य 650.43 करोड़ रुपये है।

फंड का उपयोग

IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग निम्नलिखित उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करना। मथुरा सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत 60 MLD STP निर्माण को फंड करना। हाइब्रिड एन्युटी-आधारित PPP मॉडल के तहत परियोजनाओं का संचालन और रखरखाव। कंपनी के कुछ ऋणों का पुनर्भुगतान।

रिजर्वेशन और इश्यू का वितरण

50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए आरक्षित। 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए। 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों (Retail Investors) के लिए।

ये भी पढ़े:- सोमवार के दिन सोना-चांदी की कीमत में गिरावट, जानें कितना सस्ता हुआ गोल्ड-सिल्वर

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) का हाल

फिलहाल एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के IPO (Enviro Infra Engineers Limited IPO) के लिए ग्रे मार्केट में कोई प्रीमियम दर्ज नहीं किया गया है। यह बिना किसी प्रीमियम के ट्रेड कर रहा है, जिससे निवेशकों की रुचि पर थोड़ा असर पड़ सकता है।
IPO के प्रमुख प्रबंधन
इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हेम सिक्योरिटीज हैं। IPO का रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज को बनाया गया है।

Zinka Logistics Solution IPO का अपडेट
जहां एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का IPO आगामी सप्ताह में खुलने जा रहा है, वहीं Zinka Logistics Solution का IPO आज सब्सक्रिप्शन (Enviro Infra Engineers Limited IPO) के लिए बंद हो रहा है। निवेशकों के बीच इसे लेकर काफी उत्साह देखा गया।
GMP का हाल
Zinka Logistics Solution के IPO का GMP आज तक सकारात्मक रहा है, जो दर्शाता है कि निवेशकों का रुझान इसमें अच्छा है।

ये भी पढ़े:- NTPC ग्रीन एनर्जी IPO GMP में आई गिरावट, ग्रे मार्केट प्रीमियम का नया अपडेट

निवेशकों के लिए सलाह (Enviro Infra Engineers Limited IPO)

IPO में निवेश करने से पहले कंपनी के फाइनेंशियल और व्यवसाय मॉडल का गहन अध्ययन करें। प्राइस बैंड और GMP पर ध्यान दें। किसी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।
Disclaimer: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी केवल जानकारी के उद्देश्य से है। किसी भी निर्णय से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरुर लें।

Hindi News / Business / जानें Zinka Logistics Solution IPO GMP का हाल, सब्सक्रिप्शन का आज आखिरी दिन

ट्रेंडिंग वीडियो