scriptElon Musk: दिवाली से पहले एलन मस्क पर लक्ष्मी की कृपा, एक झटके में कमाए 33.5 अरब डॉलर | Elon Musk by the grace of Goddess Lakshmi Elon Musk earned 33.5 billion dollars in one go | Patrika News
कारोबार

Elon Musk: दिवाली से पहले एलन मस्क पर लक्ष्मी की कृपा, एक झटके में कमाए 33.5 अरब डॉलर

Elon Musk: इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की नेटवर्थ में गुरुवार को बड़ी उछाल देखने को मिली, जिससे कंपनी की संपत्ति एक ही झटके में 33.5 अरब डॉलर बढ़ गई। पिछले 11 सालों में सबसे अच्छा प्रदर्शन। आइए जानते हैं, आखिर क्या वजह रही कि कंपनी के शेयर में यह उछाल आया

नई दिल्लीOct 25, 2024 / 04:01 pm

Ratan Gaurav

Elon Musk

Elon Musk

Elon Musk: दुनिया भर में मशहूर और दुनिया में सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) की नेटवर्थ में गुरुवार को 33.5 अरब डॉलर, यानी लगभग 2,816,49,74,25,000 रुपये का उछाल देखने को मिला। इसके साथ ही उनकी कुल संपत्ति 270 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गई है। एलन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक कार कंपनी, टेस्ला के शेयरों में 22% की बढ़ोतरी हुई, जो 2013 के बाद से किसी एक दिन में सबसे शानदार प्रदर्शन रहा। यह उछाल तीसरी तिमाही के रिजल्ट के बाद देखने को मिला। एलन मस्क (Elon Musk) की टेस्ला में 13% हिस्सेदारी है, और उनकी कुल संपत्ति में करीब तीन-चौथाई हिस्सा इसी से आता है। टेस्ला के अलावा, मस्क का स्पेसएक्स, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, और AI वेंचर xAI में भी निवेश है। इस वर्ष अब तक उनकी संपत्ति में 41.2 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है।
ये भी पढ़े:- भारतीयों की शाहखर्ची तो देखिए, पाकिस्तान जितने रुपये के लिए IMF के आगे नाक रगड़ रहा, उतने से अधिक दिवाली पर खर्च करने को तैयार

अमीरों की सूची में जेफ बेजोस दूसरे स्थान पर (Elon Musk)

दुनिया के अमीरों की सूची में ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस 209 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे स्थान पर हैं। मेटा प्लेटफॉर्म्स (फेसबुक की पेरेंट कंपनी) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग 201 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 72.9 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। सबसे ज्यादा कमाई के मामले में इस साल एनवीडिया के जेंसन हुआंग सबसे आगे हैं, जिनकी संपत्ति में 78.6 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।

अंबानी-अडानी की संपत्ति का हाल

भारत और एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के लिए 100 अरब डॉलर क्लब से बाहर होने का खतरा बना हुआ है। गुरुवार के दिन उनकी संपत्ति में 13.2 करोड़ डॉलर की उचाई दर्ज की गई, जिसके बाद उनकी कुल संपत्ति 101 अरब डॉलर हो गई है और वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 17वें स्थान पर खिसक गए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 4.90 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।
ये भी पढ़े:- शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स धराशायी, एक दिन में इतने अंकों की गिरावट

अमीरों की सूची में गौतम अडानी 18वें स्थान पर

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी 93.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस सूची में 18वें स्थान पर हैं। गुरुवार को उनकी संपत्ति में 76.3 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ, जबकि इस साल उनकी नेटवर्थ में कुल 9.2 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है।

Hindi News / Business / Elon Musk: दिवाली से पहले एलन मस्क पर लक्ष्मी की कृपा, एक झटके में कमाए 33.5 अरब डॉलर

ट्रेंडिंग वीडियो