scriptDonald Trump Inauguration: कौन हैं अनीश जैन जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल | Donald Trump Inauguration Anish Jain who attended swearing ceremony of US President Donald Trump | Patrika News
कारोबार

Donald Trump Inauguration: कौन हैं अनीश जैन जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल

Donald Trump Inauguration: 20 जनवरी, 2025 को डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की है। अनीश जैन ने 19 जनवरी, 2025 को आयोजित एक प्री-इनॉगरल डिनर में डोनाल्ड ट्रंप और उनके बेटे एरिक ट्रंप से मुलाकात कि। आइए जानते है पूरी खबर।

नई दिल्लीJan 21, 2025 / 03:11 pm

Ratan Gaurav

Donald Trump Inauguration

Donald Trump Inauguration

Donald Trump Inauguration: 20 जनवरी, 2025 को डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की। इस ऐतिहासिक समारोह में कई प्रतिष्ठित मेहमानों ने शिरकत की, जिनमें भारत के पुणे स्थित रियल एस्टेट कंपनी कुंदन स्पेसेस के प्रबंध निदेशक अनीश जैन भी शामिल थे।
ये भी पढ़े:- Zomato के मुनाफे को लगा झटका, Q3 में 57% की गिरावट, शेयर बाजार में 7% की गिरावट

ट्रंप परिवार और उद्योगपतियों से मुलाकात (Donald Trump Inauguration)

अनीश जैन ने 19 जनवरी, 2025 को आयोजित एक प्री-इनॉगरल डिनर में डोनाल्ड ट्रंप और उनके बेटे एरिक ट्रंप से मुलाकात की। इस डिनर में उन्होंने अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस जैसे दिग्गज उद्योगपतियों से भी बातचीत की। भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में सक्रिय अनीश जैन की उपस्थिति ने वैश्विक स्तर पर भारत के उद्यमियों की पहचान को और मजबूत किया है।

कौन हैं अनीश जैन?

अनीश जैन भारतीय रियल एस्टेट उद्योग के एक प्रमुख व्यवसायी हैं। उनकी कंपनी कुंदन स्पेसेस पुणे में लग्जरी रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स (Donald Trump Inauguration) के लिए जानी जाती है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत के साथ ही नए मापदंड स्थापित किए और अब उनकी कंपनी को उद्योग में अग्रणी माना जाता है।

एजुकेशन बैकग्राउंड

अनीश जैन ने 2000-2001 में कार्डिफ यूनिवर्सिटी (यूके) से एमबीए किया। इससे पहले, उन्होंने 1995-1999 के दौरान पुणे के सिम्बायोसिस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स से बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री हासिल की। उनकी स्कूली शिक्षा पुणे के सेंट जोसेफ बॉयज हाई स्कूल, खड़की से हुई, जहां उन्होंने 1984 से 1994 तक पढ़ाई की।

शुरुआती करियर और पुरस्कार

करियर के शुरुआती दिनों में ही अनीश जैन ने विजया बैंक से ‘बेस्ट कस्टमर अवार्ड’ हासिल किया। यह सम्मान उन्हें बैंक फाइनेंस की कुशल प्रबंधन क्षमताओं के लिए दिया गया। यह उनकी नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है जो आगे चलकर उनकी कंपनी के लिए भी उपयोगी साबित हुई।

Kundan Spaces सफलता की कहानी

अनीश जैन ने जनवरी 2001 में कुंदन स्पेसेस की कमान संभाली। पिछले 24 वर्षों में, उन्होंने इसे भारत की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों (Donald Trump Inauguration) में शामिल कर दिया। 2020 में, उनके नेतृत्व में कुंदन स्पेसेस ने एक लग्जरी प्रोजेक्ट के लिए ‘बेस्ट आर्किटेक्चरल अवार्ड’ जीता। उनकी कंपनी का मुख्य फोकस पर्यावरण अनुकूल निर्माण और उच्च गुणवत्ता वाले आवासीय प्रोजेक्ट्स पर रहता है। कुंदन स्पेसेस की पहचान पुणे के अलावा अन्य शहरों में भी बढ़ रही है।

स्टार्टअप्स में निवेश और नवाचार

रियल एस्टेट के अलावा, अनीश जैन स्टार्टअप्स (Donald Trump Inauguration) के बड़े समर्थक हैं। उन्होंने कैपिजल समेत पांच स्टार्टअप्स में निवेश किया है। उनकी रणनीति है कि भारत में नए और नवाचारी व्यवसायों को प्रोत्साहन मिले, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिले।
ये भी पढ़े:- मुकेश अंबानी की Cryptocurrency ने डिजिटल दुनिया में मचाई धूम, ब्राउज़िंग पर मिल रहे रिवॉर्ड टोकन

शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थिति का महत्व

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में अनीश जैन (Donald Trump Inauguration) की उपस्थिति केवल व्यक्तिगत प्रतिष्ठा की बात नहीं है, बल्कि यह भारतीय व्यवसायियों की वैश्विक पहचान का प्रतीक है। उनकी ट्रंप और अन्य अंतरराष्ट्रीय नेताओं के साथ मुलाकात न केवल भारत-अमेरिका व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा दे सकती है, बल्कि भारतीय रियल एस्टेट (Donald Trump Inauguration) उद्योग को भी वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयां दे सकती है।

Hindi News / Business / Donald Trump Inauguration: कौन हैं अनीश जैन जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो