भारतीय बाजार में जोश (Stock Markets Today)
आज सुबह ग्लोबल बाजारों में थोड़ी सुस्ती थी, लेकिन भारतीय बाजारों (Stock Markets Today) ने इसके विपरीत प्रदर्शन किया। गिफ्ट निफ्टी हल्की तेजी के साथ 23,423 के करीब था। प्री-ओपनिंग में ही सेंसेक्स-निफ्टी ने बढ़त के संकेत दिए थे। ऑटो और IT सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी के प्रमुख गेनर्स में Apollo Hospital, Ultratech Cement, Tech Mahindra, BPCL, और Hindalco शामिल थे। दूसरी ओर, ONGC, Trent, NTPC, SBI Life, और Kotak Bank के शेयरों में गिरावट रही। बैंक निफ्टी 49,458 पर स्थिर था। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स थोड़े दबाव में नजर आए।कमोडिटी और करेंसी बाजार का हाल
कमोडिटी और करेंसी बाजार (Stock Markets Today) में भी हलचल देखने को मिली। डॉलर इंडेक्स 2 सप्ताह में पहली बार 108 के नीचे आ गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ पर कोई बड़ा फैसला न लेने के कारण डॉलर पर दबाव बना। कच्चे तेल की कीमतें डेढ़ प्रतिशत गिरकर 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गईं। घरेलू बाजार में, सोना 500 रुपए गिरकर 78,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, जबकि चांदी 100 रुपए की गिरावट के साथ 91,400 रुपए प्रति किलोग्राम के पास बंद हुई। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 1% की बढ़त के साथ 31 डॉलर प्रति औंस के ऊपर बनी रही।FII और DII का प्रभाव
पिछले 24 दिनों से घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) लगातार खरीदारी कर रहे हैं, जिससे विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की बिकवाली का प्रभाव कम हुआ है। कल FIIs ने 4,000 करोड़ रुपए की शुद्ध बिकवाली की, जबकि DIIs ने 4,300 करोड़ रुपए (Stock Markets Today) के शेयर खरीदे।कॉर्पोरेट नतीजों पर नजर
सोमवार को Dixon Technologies ने उम्मीद से बेहतर नतीजे पेश किए, जबकि Oberoi Realty के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। L&T Finance के नतीजे अपेक्षाकृत कमजोर रहे। मंगलवार को F&O में ICICI Prudential, IndiaMART, Dalmia Bharat, और KEI Industries के नतीजे आने वाले हैं, जो बाजार की दिशा निर्धारित कर सकते हैं।अंतरराष्ट्रीय घटनाओं का असर
अमेरिका में राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले भाषण में अमेरिका के नए स्वर्ण युग की शुरुआत का ऐलान किया। उन्होंने सख्त इमिग्रेशन पॉलिसी और महंगाई घटाने का वादा किया। इसके चलते एशियाई बाजारों (Stock Markets Today) में मिलाजुला रुख देखने को मिला। जापान का निक्केई सूचकांक फ्लैट रहा, जबकि डाओ फ्यूचर्स भी सुस्त दिखा।आज बाजार के प्रमुख ट्रिगर्स
डॉलर इंडेक्स: 2 सप्ताह में पहली बार 108 के नीचेकच्चा तेल: 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे गिरा
कॉर्पोरेट नतीजे: Dixon Tech के मजबूत नतीजों के बाद ICICI Prudential, IndiaMART, Dalmia Bharat, और KEI Industries पर नजर
DIIs बनाम FIIs: घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी ने बाजार को सहारा दिया।