scriptपंजाब का युवक बुरहानपुर में अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस ने बस स्टैंड पर घेराबंदी कर पकड़ा | Punjab youth arrested with weapons in Burhanpur, police laid siege at bus stand | Patrika News
बुरहानपुर

पंजाब का युवक बुरहानपुर में अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस ने बस स्टैंड पर घेराबंदी कर पकड़ा

Burhanpur crime

बुरहानपुरJun 11, 2024 / 03:11 pm

Amiruddin Ahmad

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; module: video;
hw-remosaic: false;
touch: (-1.0, -1.0);
sceneMode: 0;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 279.49628;
aec_lux_index: 0;
albedo: ;
confidence: ;
motionLevel: -1;
weatherinfo: null;
temperature: 45;

बुरहानपुर. कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पिस्टलें लेकर डोइफोडिया से बस स्टैंड पर आएं पंजाब के युवक को 7 अवैध पिस्टलों के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार पाटीदार ने बताया कि मंगलवार सुबह कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति डोइफोडिया तरफ से बस में बैठकर बुरहानपुर आ रहा है। जिसके पास काले रंग के बैग में अवैध हथियार रखे हुए है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल टीम गठित कर संदेही युवक को पकड़ा जिसके हाथ में काले रंग का बैग था। अमृतपाल उर्फ साजन पिता बलवंत सिंग उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम जागुवाल बांगर थाना काहनूवन जिला गुरदासपुर, पंजाब का रहना बताया। जिसका बैग चेक करते उसमें 7 नग अवैध हस्तनिर्मित देशी पिस्टल मिले। पूछताछ करने पर उसके द्उवारा पिस्टले डोइफोडिया से दो अज्ञात व्यक्तियों से लेना व गुरदासपुर पंजाब के विक्रमजीत सिंह नामक व्यक्ति के कहने पर बुरहानपुर आकर पिस्टले लेना बताया।आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 224/24 धारा 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। आरोपी अमृतपाल के विरुद्ध थाना कादीयां, गुरदासपुर में झगड़े मारपीट एवं विक्रमजीत सिंग के विरुद्ध थाना तिब्बर, गुरदासपुर में आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध है। गिरफ्तार आरोपी अमृतपाल की पुलिस रिमांड लेकर उससे हथिय ले जाने के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जाएगी। कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली सीताराम सोलंकी, सुनील पाटिल, राकेश शर्मा, संतोष चौहान तथा सायबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Hindi News/ Burhanpur / पंजाब का युवक बुरहानपुर में अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस ने बस स्टैंड पर घेराबंदी कर पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो