– स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट और कृषि मंत्री सचिन यादव आएंगे
बुरहानपुर•Feb 08, 2019 / 10:00 pm•
ranjeet pardeshi
Krishi Mantri aur swashth Mantri aaynge Burhanpur
दो मंत्रियों का बुरहानपुर दौरा
– स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट और कृषि मंत्री सचिन यादव आएंगे
शाम 7 बजे मुस्लिम केयर सोसायटी में आयोजित मेधावी छात्रों के सम्मान कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यादव इसी दिन रात्रि 8 बजे बुरहानपुर से खरगोन जिले के बोरावा के लिए रवाना होंगे।
बुरहानपुर. जिला योजना समिति की बैठक शनिवार 9 फरवरी को अपरान्ह 4.30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित होगी। यह बैठक प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट की अध्यक्षता में आयोजित की गयी है। कलेक्टर उमेश कुमार ने समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया हैए कि उक्त बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा करने हेतु अद्यतन जानकारी लेकर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। बैठक में जय किसान फसल ऋण माफी योजनाए पेयजलए सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा स्वास्थ्य विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा की जायेगी।
प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट शनिवार दोपहर 2 बजे खंडवा से प्रस्थान कर शाम 4 बजे ग्राम साडंसकला आएंगे, वे यहां कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में आयोजित कृषि विज्ञान मेला कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। जिसके बाद वे शाम 4.30 बजे विभिन्न कार्यों का लोकार्पण व उद्घाटन करेंगे। तत्पश्चात मंत्री सिलावट कलेक्टोरेट में आयोजित जिला योजना समिति एवं अन्य बैठकों की समीक्षा करेंगे। सायंकाल 7 बजे शासकीय विश्राम गृह बुरहानपुर में गणमान्य नागरिकों से भेंट करेंगे। मंत्री सिलावट 10 फरवरी को प्रात: 6 बजे इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।
वहीं कृषि मंत्री सचिन यादव दोपहर 2 बजे खंडवा से प्रस्थान कर सायंकाल 4 बजे ग्राम साडंसकला आएंगे। वे यहां प्रभारी मंत्री के साथ कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में आयोजित कृषि विज्ञान मेला के समापन कार्यक्रम में भाग लेगे। इसके बाद वे शाम 4.30 बजे विभिन्न कार्यों का लोकार्पण व उद्घाटन कार्यक्रम में भी शामिल होगे। कलेक्टोरेट में आयोजित जिला योजना समिति एवं अन्य बैठकों में भाग लेेंगे। शाम 7 बजे मुस्लिम केयर सोसायटी में आयोजित मेधावी छात्रों के सम्मान कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यादव इसी दिन रात्रि 8 बजे बुरहानपुर से खरगोन जिले के बोरावा के लिए रवाना होंगे।
Hindi News / Burhanpur / दो मंत्रियों का बुरहानपुर दौरा