scriptएमपी के इस जिले में 6 हजार से ज्यादा मृत इंसान ले रहे पेंशन | mp news 6 thousand dead people are taking pension in burhanpur | Patrika News
बुरहानपुर

एमपी के इस जिले में 6 हजार से ज्यादा मृत इंसान ले रहे पेंशन

MP News: डोर टू डोर जाकर जुटाई जा रही जानकारी में सामने आया चौंकाने वाला खुलासा…मरने के बाद भी दस्तावेजों में जिंदा है कई बुजुर्ग…।

बुरहानपुरJan 04, 2025 / 03:40 pm

Shailendra Sharma

BURHANPUR NEWS
MP News: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में 6 हजार से ज्यादा मृत बुजुर्ग आज भी पेंशल-राशन सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। ये खुलासा उस वक्त हुआ जब जिले में 70 साल से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड के पंजीयन के लिए विशेष अभियान चलाया गया। पता चला है कि जिले में 6 से ज्यादा बुजुर्ग ऐसे हैं जो असलियत में तो पहले ही दुनिया को अलविदा कह चुके हैं लेकिन सरकारी दस्तावेजों में आज भी जिंदा हैं और राशन-पेंशन का लाभ ले रहे हैं।

6379 बुजुर्ग मरने के बाद भी दस्तावेजों में जिंदा

बुरहानपुर में जिला प्रशासन 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड पंजीयत के लिए विशेष अभियान चला रहा है। इसके तहत डोर टू डोर जाकर बुजुर्गों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है जिसमें अभी तक चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं और पता चला है कि जिले में 6379 बुजुर्ग अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वो दस्तावेजों में आज भी जिंदा हैं। अब ये खुलासा होने के बाद मृत लोगों के नामों की अलग से सूची बनाई जा रही है ताकि उनके नाम दस्तावेजों से हटाए जा सके। कलेक्टर भव्या मित्तल ने बताया कि जिन बुजुर्गों की मौत हो चुकी है उनके नाम समग्र से हटाए जाएंगे जिससे कि उनके नाम से वृद्धावस्था पेंशन व राशन न लिया जा सके।

यह भी पढ़ें

एमपी को दो राज्यों से जोड़ेगा ये एक्सप्रेस-वे, 11 जिलों से होकर गुजरेगा


कहां कितने बुजुर्गों की मौत की जानकारी मिली..

बुरहानपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र के 48 वार्डों में आयुष्मान कार्ड बनाने के दौरान 2 हजार बुजुर्ग व्यक्ति मृत मिले हैं। जनपद बुरहानपुर में 2400 सौ लोग मृत पाए गए। जनपद खकनार मे 1200 मृत मिले हैं। नेपानगर मे 509 मृतक मिले हैं तो वहीं नगर परिषद शाहपुर क्षेत्र में 270 लोग मृत मिले हैं।

Hindi News / Burhanpur / एमपी के इस जिले में 6 हजार से ज्यादा मृत इंसान ले रहे पेंशन

ट्रेंडिंग वीडियो