script768 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे से कई शहरों को होगा फायदा, 150 किमी. घट जाएगी दूरी | indore hyderabad expressway work will complete by 2025 distance will be reduced by 150 km | Patrika News
बुरहानपुर

768 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे से कई शहरों को होगा फायदा, 150 किमी. घट जाएगी दूरी

Indore-Hyderabad Expressway: इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस-वे से कई शहरों को फायदा, 150 किमी. कम होगी दोनों शहरों की दूरी, मार्च 2025 है डेडलाइन…।

बुरहानपुरJan 26, 2025 / 10:22 pm

Shailendra Sharma

Indore-Hyderabad Expressway
Indore-Hyderabad Expressway: मध्यप्रदेश को इसी साल एक और बड़े एक्सप्रेस-वे की सौगात मिल जाएगी और इसका फायदा सीधे तौर पर कई शहरों को होगा। 15 हजार करोड़ की लागत से बन रहे 768 किमी लंबे इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस-वे का प्री कंस्ट्रक्शन का काम पूरा होने के बाद अब गति दिखने लगी है। पिछले दिसंबर में शुरू हुआ काम अब आकार लेने लगा है। दर्यापुर रोड पर ओवर ब्रिज निर्माण के लिए पिलर खड़े हो गए हैं। नीचे से दर्यापुर रोड जाएगा। इससे कई शहरों को फायदा होगा।

15 हजार करोड़ से बन रहा 768 किमी. का एक्सप्रेस-वे

इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस हाइवे 15 हजार करोड़ का है, जिसमें 768 किमी की सड़क मप्र के खंडवा, बुरहानपुर से होकर जलगांव से नांदेड़ होकर महाराष्ट्र तेलंगना तक जाएगी। इसमें बुरहानपुर से इच्छापुर तक की सड़क भी बनेगी। पूरा रोड इंदौर तेजाजीनगर से शुरू होकर खरगोन, बलवाड़ा से धनगांव से बोरगांव से बुरहानपुर, इच्छापुर से जलगांव के मुक्ताईनगर से होते हुए आगे जाएगी। अभी बोरगांव से धनगांव का काम लगभग पूरा हो गया है।

यह भी पढ़ें

गाय को लात मारने पर तुरंत मिली सजा, देखें वीडियो

nhai


150 किमी. कम हो जाएगी दूरी

इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस-वे के शुरू होने के बाद इंदौर और हैदराबाद की दूरी 150 किलोमीटर कम हो जाएगी। इस 768 किलोमीटर के प्रोजेक्ट का काम पूरा करने का लक्ष्य मार्च 2025 रखा गया है। इस प्रोजेक्ट के बनते ही एमपी एक बड़े लॉजिस्टिक हब के रूप में सामने आएगा।

यह भी पढ़ें

एमपी में मजार पर भगवा झंडा लगाने की कोशिश, फैला तनाव

burhanpur


बुरहानपुर शहर के बाहर से निकलेगा हाईवे

इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस वे बुरहानपुर शहर में प्रवेश नहीं करेगा। यह झिरी से डायवर्ट हो रहा है, जो नेपानगर जाने वाले बसाड़ रोड से आगे जैनाबाद फाटे के पास दर्यापुर रोड से होते हुए शाहपुर की ओर जाएगा। इससे शहर में बड़े वाहन प्रवेश नहीं करेंगे। दुर्घटनाओं में कमी आएगी। दो बड़े ब्रिज बनेंगे एक ताप्ती नदी पर दूसरा मोहना नदी ब्रिज पर है।

Hindi News / Burhanpur / 768 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे से कई शहरों को होगा फायदा, 150 किमी. घट जाएगी दूरी

ट्रेंडिंग वीडियो