scriptरानीपुरा की पुलिया में पानी उफान पर, सांवतगढ़- दबलाना मार्ग अवरुद्ध | Patrika News
बूंदी

रानीपुरा की पुलिया में पानी उफान पर, सांवतगढ़- दबलाना मार्ग अवरुद्ध

दबलाना क्षेत्र में सोमवार को झमाझम बारिश होने से बेजान नदी उफान पर आने से दबलाना -सावंतगढ़-बांसी मार्ग मंगलवार को दूसरे दिन भी अवरुद्ध रहा, जिससे सैकड़ों लोगों को आवाजाही में बाधित रही है।

बूंदीAug 14, 2024 / 12:37 pm

Narendra Agarwal

रानीपुरा की पुलिया में पानी उफान पर, सांवतगढ़- दबलाना मार्ग अवरुद्ध

हिण्डोली. निर्माणधीन पुलिया पर निकलने का प्रयास करते लोग।

हिण्डोली. दबलाना क्षेत्र में सोमवार को झमाझम बारिश होने से बेजान नदी उफान पर आने से दबलाना -सावंतगढ़-बांसी मार्ग मंगलवार को दूसरे दिन भी अवरुद्ध रहा, जिससे सैकड़ों लोगों को आवाजाही में बाधित रही है।
सोमवार दोपहर को गोठड़ा, रोणिजा, रानीपुरा के आसपास के क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई, जिससे गोठड़ा व रोणीजा बांध पर चादर शुरू हो गई। वहीं बेजान नदी में पानी उफान पर आने से पुरानी पुलिया पर दो से तीन फीट पानी उफान पर आ गया, जिससे दोपहर 1 बजे से दबलाना- सावंतगढ़ मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। यहां से गुजरने वाली बसें, मेटाडोर, जीप,कार दिन भर पुलिया के दोनों ओर खड़े रहे। बाद में वाहनों को डायवर्ट कर अंबाला के बालाजी से होते हुए गोठड़ा हिण्डोली होते हुए बूंदी जाना पड़ा, जिससे वाहन चालकों को काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ी।मंगलवार को भी पुलिया में पानी होने से दूसरे दिन मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध रहा।

नई पुलिया शुरू नहीं होने से परेशान लोग
सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बेजान नदी पर नई पुलिया निर्माण करवाया गया था, लेकिन संवेदक द्वारा कछुआ गति से पुलिया का कार्य करने से अभी तक भी इसे वाहनों के लिए नहीं खोला है, जिसे बारिश में बेजान नदी उफान पर आने से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। लोगों का कहना है की नई पुलिया शुरू हो जाती है तो ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कत नहीं होती।

Hindi News / Bundi / रानीपुरा की पुलिया में पानी उफान पर, सांवतगढ़- दबलाना मार्ग अवरुद्ध

ट्रेंडिंग वीडियो