scriptअड़ीलावासियों को मिलेगी पेयजल समस्या से निजात | Patrika News
बूंदी

अड़ीलावासियों को मिलेगी पेयजल समस्या से निजात

नगरपालिका क्षेत्र के अड़ीला गांव में जलदाय विभाग द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए नया ट्यूबवेल लगाकर आमजन को पेयजल समस्या से राहत प्रदान की गई है।

बूंदीNov 24, 2024 / 06:21 pm

पंकज जोशी

अड़ीलावासियों को मिलेगी पेयजल समस्या से निजात

कापरेन अड़ीला में पेयजल विभाग द्वारा लगाया गया नया ट्यूबवेल।

कापरेन. नगरपालिका क्षेत्र के अड़ीला गांव में जलदाय विभाग द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए नया ट्यूबवेल लगाकर आमजन को पेयजल समस्या से राहत प्रदान की गई है।

गांव में पेयजल के लिए पूर्व में लगाया गए ट्यूबवेल में पानी रीत जाने से ग्रामीणों को पर्याप्त पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है और पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। समस्या के समाधान को लेकर ग्रामीण नया ट्यूबवेल करवाने के लिए लगातार मांग करते रहे हैं। पार्षद हरनाथ मीणा,पूर्व पालिका उपाध्यक्ष रमेश गोस्वामी,बृजराज सिंह, प्रमोद गुप्ता, पनराज मीणा, हरिमोहन श्रृंगी, गिरिराज मीणा, राकेश सुमन जितेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार, कमलेश, मस्तराम आदि ने बताया कि गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए जलदाय विभाग द्वारा गांव के समीप मेगा हाइवे किनारे लगाया हुआ ट्यूबवेल नकारा हो गया है और बोरिंग की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से पर्याप्त पानी निकासी नहीं हो रही है।
समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने पूर्व विधायक चन्द्रकांता मेघवाल व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत कराया गया। लोकसभा अध्यक्ष के निर्देश पर जलदाय विभाग द्वारा नया ट्यूबवेल स्वीकृत कर गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए ट्यूबवेल लगाया गया है। नया ट्यूबवेल लगने से गांव के सभी हिस्सों पर्याप्त समय तक जलापूर्ति होगी और लोगों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध होगा।
विद्युत लाइन भी हुई स्वीकृत
ग्रामीणो ने बताया कि नए ट्यूबवेल के लिए विद्युत निगम द्वारा नई विद्युत लाइन भी स्वीकृत कर दी है और जल्द विद्युत लाइन से जुड़ने और पुरानी पेयजल पाइप लाइन से जोड़ने के बाद पेयजल आपूर्ति सुचारू होने की उमीद है जिससे पूरे गांव में लोगों पर्याप्त पेयजल आपूर्ति होगी।

Hindi News / Bundi / अड़ीलावासियों को मिलेगी पेयजल समस्या से निजात

ट्रेंडिंग वीडियो