समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने पूर्व विधायक चन्द्रकांता मेघवाल व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत कराया गया। लोकसभा अध्यक्ष के निर्देश पर जलदाय विभाग द्वारा नया ट्यूबवेल स्वीकृत कर गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए ट्यूबवेल लगाया गया है। नया ट्यूबवेल लगने से गांव के सभी हिस्सों पर्याप्त समय तक जलापूर्ति होगी और लोगों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध होगा।
विद्युत लाइन भी हुई स्वीकृत
ग्रामीणो ने बताया कि नए ट्यूबवेल के लिए विद्युत निगम द्वारा नई विद्युत लाइन भी स्वीकृत कर दी है और जल्द विद्युत लाइन से जुड़ने और पुरानी पेयजल पाइप लाइन से जोड़ने के बाद पेयजल आपूर्ति सुचारू होने की उमीद है जिससे पूरे गांव में लोगों पर्याप्त पेयजल आपूर्ति होगी।