गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार इसी वर्ष लाखों रुपए खर्च कर जैतपुर से खटकड़ तक सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर सड़क का निर्माण किया गया है जिसके तहत बीच मार्ग में नालों पर पुलिया निर्माण, सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य, सीसी सड़क निर्माण और डामरीकारण सहित अन्य आवश्यक कार्य किया गया है।
सड़क निर्माण कार्य के दौरान ही धुंधलेश्वर महादेव के समीप घुमाव पर नाले के ऊपर गहरा गड्ढा बना हुआ है। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने पहले तो टूटे नाले को छोड़कर सड़क का कार्य कर दिया। उसके कई दिनों बाद टूटे नाले के ऊपर ही डामरीकरण कर कार्य समाप्त कर दिया। अब गड्ढा दिनो दिन गहरा होता जा रहा है। जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ रही है।
ग्रामीण जगदीश शर्मा, जोधराज सिंह आदि ने बताया कि पूर्व में भी सार्वजनिक निर्माण विभाग से टूटे नाले का निर्माण कराने की मांग की थी। अधिकारियों ने टूटे नाले का निर्माण कर पुलिया निर्माण का आश्वासन भी दिया था लेकिन विभाग द्वारा टूटे नाले के ऊपर ही डामरीकरण कर कार्य पूर्ण कर दिया। घुमाव होने से दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग से टूटे नाले का निर्माण कर पुलिया निर्माण की मांग की है।