scriptसाझा किए अनुभव, प्रयोगशाला को जीवंत बनाने पर दिया बल | Patrika News
बूंदी

साझा किए अनुभव, प्रयोगशाला को जीवंत बनाने पर दिया बल

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद व अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक के तत्वाधान में जिला स्तरीय दो दिवसीय आवासीय प्रयोगशाला सहायक प्रशिक्षण का आयोजन शुक्रवार को एक मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया।

बूंदीDec 22, 2024 / 05:44 pm

पंकज जोशी

साझा किए अनुभव, प्रयोगशाला को जीवंत बनाने पर दिया बल

बूंदी. प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते जिला शिक्षा अधिकारी।

बूंदी. राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद व अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक के तत्वाधान में जिला स्तरीय दो दिवसीय आवासीय प्रयोगशाला सहायक प्रशिक्षण का आयोजन शुक्रवार को एक मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया। इसमें जिले के पॉच ब्लॉक के 71 प्रयोगशाला सहायकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान प्रयोगशाला एवं प्रायोगिक कार्यों की आवश्यकता, उद्देश्य, परिकल्पना, नई शिक्षा नीति में प्रयोगशालाओ के संवर्धन के महत्वपूर्ण बिन्दुओं, प्रायोगिक गतिविधियां में उत्प्रेरक, प्रयोगशाला में आईसीटी का उपायेग, प्रयोगशाला प्रबंधन, प्रायोगिक कार्य संचालन, प्रयोगशाला संबंधी दस्तावेज, प्रयोगशाला से जुड़े आदेश व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पर चर्चा की गई।

संबंधित खबरें

वर्तमान में डिजिटल युग में आईएफपीडी के माध्यम से प्रायोगिक कार्य करवाना, पीपीटी आदि के उपयोग पर भी समझाईश की गई। दोनों दिवस प्रशिक्षण के प्रभारी सहायक परियोजना समन्वयक सुनीता कटारा, कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार, समग्र शिक्षा बूंदी ने बताया कि प्रशिक्षण में एसआर जी के रूप में मनोज जांगिड़ व मनोज चंदोलिया ने विशिष्ट भूमिका निभाई। विद्यालयों में प्रयोगशाला संवर्धन व उनके विकास के लिए राज्य स्तर पर प्रयास जारी हैं। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.महावीर कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी मा. राजेंद्र कुमार व्यास, सहायक निदेशक धनराज मीना, एपीसी दिलीप सिंह गुर्जर, वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक दीपक मीणा व ब्रह्मानंद आदि ने अपने अनुभव साझा किए।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि प्रयोग से ही विज्ञान है, प्रायोगिक कार्य के बिना विज्ञान अधूरी है। प्रयोगशाला को सक्रिय व जीवंत बनाने पर बल दिया। साथ ही प्रयोगशाला सहायकों को निरंतर रूप से बच्चों को प्रायोगिक कार्यों से जोड़ने और अधिक से अधिक बच्चों को विज्ञान की ओर जाने को लेकर चर्चा की। समापन प्रमाण पत्र वितरण से हुआ।

Hindi News / Bundi / साझा किए अनुभव, प्रयोगशाला को जीवंत बनाने पर दिया बल

ट्रेंडिंग वीडियो