scriptकच्चे रास्ते आवागमन में बाधक,परेशानी का करना पड़ रहा सामना | Unpaved roads are a hindrance to traffic and cause trouble | Patrika News
बूंदी

कच्चे रास्ते आवागमन में बाधक,परेशानी का करना पड़ रहा सामना

क्षेत्र में आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों को पक्के रोड़ नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बूंदीDec 22, 2024 / 05:17 pm

पंकज जोशी

कच्चे रास्ते आवागमन में बाधक

गुढ़ानाथावतान क्षेत्र के हाथीखेड़ा से पीली की खान का कच्चा रास्ता।

गुढ़ानाथावतान. क्षेत्र में आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों को पक्के रोड़ नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रास्ते के अभाव में प्रतिदिन रोजमर्रा के कामो से गुढ़ा या बूंदी जाने के लिए ग्रामीण कच्चे रास्तों से या अधिक दूरी तय करने को मजबूर है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में रामनगर पंचायत मुख्यालय से उमरथुणा की सीधी दूरी मात्र 2 किलोमीटर है, लेकिन यहां पक्की सड़क नहीं होने से ग्रामीण गुढ़ा होकर यात्रा करने को विवश है।
इसी तरह गुढ़ा से मंगाल की कच्ची सड़क पर भी लंबे समय से मांग के बावजूद डामरीकरण नहीं हुआ है। रामनगर से मंगाल, गुढ़ा फार्म से उलेड़ा, गुढ़ा से हाथी खेड़ा होते हुए बिशनपुरा तथा रामनगर से कांटी तक भी सड़कें कच्ची व खेतों में तब्दील हो गई है। जिन पर डामरीकरण के लिए कई बार ग्रामीणों ने मांग की है, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। बरसात के दिनों में इन रास्तों से गुजरना मुश्किल हो जाता है। इन रास्तों के पक्के बनने से खेतों पर जाने वाले किसानों को भी सुविधा होगी।

Hindi News / Bundi / कच्चे रास्ते आवागमन में बाधक,परेशानी का करना पड़ रहा सामना

ट्रेंडिंग वीडियो