scriptचिकित्सालय के हालात बिगड़े, उधार के चिकित्सक के भरोसे रोगी | Patrika News
बूंदी

चिकित्सालय के हालात बिगड़े, उधार के चिकित्सक के भरोसे रोगी

कस्बे के सामुदायिक अस्पताल में शनिवार को चिकित्सकों की कमी के चलते यहां पर अलोद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक महिला चिकित्सक को बुलाना पड़ा। शनिवार को करीब 300 रोगियों का उपचार किया गया।
सामुदायिक अस्पताल में चिकित्सक की कमी के चलते काफी समय से व्यवस्थाएं खराब है।

बूंदीDec 22, 2024 / 11:23 am

Narendra Agarwal

चिकित्सालय के हालात बिगड़े, उधार के चिकित्सक के भरोसे रोगी

हिण्डोली. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खाली पड़े महिलाओं व पुरुष वार्ड।

हिण्डोली. कस्बे के सामुदायिक अस्पताल में शनिवार को चिकित्सकों की कमी के चलते यहां पर अलोद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक महिला चिकित्सक को बुलाना पड़ा। शनिवार को करीब 300 रोगियों का उपचार किया गया।
सामुदायिक अस्पताल में चिकित्सक की कमी के चलते काफी समय से व्यवस्थाएं खराब है। यहां पर कुछ दिनों से तीन चिकित्सा अधिकारी अवकाश पर है। एक चिकित्सक की ड्यूटी रात को लगी रहती है। ऐसे में दिन में कई बार यहां पर चिकित्सकों की समस्या आ रही है। शनिवार को यहां पर चिकित्सकों की कमी के चलते अलोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक महिला चिकित्सक को लगाया गया। उन्होंने सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रोगियों को परामर्श दिया। महिला चिकित्सक अकेले होने के कारण उसे भी काफी परेशानी उठानी पड़ी।
यहां रोगियों का कहना था कि अकेली महिला चिकित्सक होने के कारण भीड़ अधिक हो गई। इस कारण उन्हें उपचार के लिए एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा। अस्पताल की बिगड़ती व्यवस्था के चलते कई रोगी निजी क्लिनिकों में उपचार करवा रहे हैं।
एक भी रोगी भर्ती नहीं
सामुदायिक अस्पताल में 50 बेड है। यहां पर कई दिनों से एक भी रोगी भर्ती नहीं हो रहा है। यहां पर आने वाले घायलों व गंभीर रोगियों को चिकित्सक बूंदी रेफर कर देते हैं इससे उन्हें व परिजनों को परेशानी होती है।
& चिकित्सकों की लगातार कमी के चलते 4 दिन से अकेला ड्यूटी कर रहा हूं। शनिवार को नाईट होने के कारण दिन के लिए अलोद से चिकित्सक बुलाना पड़ा। यहां पर चिकित्सक लगाने आवश्यक है, तभी व्यवस्था में सुधार होगा।
डॉ.सोनू नागर, प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिण्डोली।

Hindi News / Bundi / चिकित्सालय के हालात बिगड़े, उधार के चिकित्सक के भरोसे रोगी

ट्रेंडिंग वीडियो