scriptRBSE 10th Result 2024 : बूंदी में बेटियों ने लहराया परचम, 10वीं के रिजल्ट में सरकारी स्कूल की छात्राओं ने मारी बाजी | RBSE 10th Result 2024 Daughters waved the flag in Bundi, government school girls outshone | Patrika News
बूंदी

RBSE 10th Result 2024 : बूंदी में बेटियों ने लहराया परचम, 10वीं के रिजल्ट में सरकारी स्कूल की छात्राओं ने मारी बाजी

RBSE 10th Result 2024 : राजस्थान माध्यामिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 वीं व प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम बुधवार शाम को जारी हो गया है। परिणाम जारी होते ही छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे। एक बार फिर बेटियों ने बेटों को पछाड़ा। बूंदी जिले का परिणाम इस बार प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ रहा।

बूंदीMay 30, 2024 / 05:40 pm

Omprakash Dhaka

RBSE 10th Result 2024 Daughters waved the flag in Bundi, government school girls outshone
RBSE 10th Result 2024 : राजस्थान माध्यामिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 वीं व प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम बुधवार शाम को जारी हो गया है। परिणाम जारी होते ही छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे। एक बार फिर बेटियों ने बेटों को पछाड़ा। बूंदी जिले का परिणाम इस बार प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ रहा। इसके साथ ही गत वर्ष से इस बार का परिणाम 6 फीसदी अधिक रहा।
इस बार का परिणाम 92.03 फीसदी व प्रवेशिक्षा परीक्षा का 90.81 फीसदी रहा। कक्षा 10वीं में 15 हजार 153 बच्चे बैठे थे। इसमें से 13 हजार 946 बच्चे उत्तीर्ण हुए। प्रथम श्रेणी में 6557 विद्यार्थी, द्वितीय श्रेणी में 5892 व तृतीय श्रेणी में 1497 उत्तीर्ण हुए। छात्रों का परीक्षा परिणाम 90.61 व छात्राओं का 93.67, जबकि प्रवेशिका परीक्षा में 185 विद्यार्थियों में से 168 उत्तीर्ण हुए। प्रथम श्रेणी में 61, द्वितीय श्रेणी में 73 व तृतीय श्रेणी में 34 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
छात्रों का परिणाम 87.23 व छात्राओं का 94.51 फीसदी रहा। कुल परिणाम 90.81 रहा। प्रदेश में बूंदी जिले के अलोद विद्यालय की छात्रा निधी जैन के सबसे अधिक अंक लाने पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार व्यास, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम गोस्वामी व शैक्षिक प्रकोष्ठ चंद्रप्रकाश राठौड़ ने पहुंचकर छात्रा का अभिनंदन किया
1. नव्या जैन

navya jain
नाम – नव्या जैन
माता का नाम – किरण जैन
पिता का नाम – राजेश जैन
प्रतिशत – 96.67
सक्सेस मंत्र – शिक्षकों का सहयोग व नियमित अध्ययन
2. बिंदियां नागर

bindiya nagar
नाम – बिंदिया नागर
पिता – सुरेन्द्र नागर
माता – मनिषा नागर
प्रतिशत – 97%
सक्सेस मंत्र – माता-पिता का आशिर्वाद व गुरुजनों की मेहनत का लाभ मिला
3. रितु कुशवाह
ritu kushwah
नाम – रितु कुशवाह
माता – बसंती बाई
पिता – रामहेत कुशवाह
प्रतिशत – 96.33%
सक्सेस मंत्र – नियमित अनुशासन में रहकर मन लगाकर पढ़ाई करना। गुरुजनों एवं माता पिता का पूरा सहयोग रहा। उच्च प्राथमिक स्तर की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में मन लगाकर अध्ययन किया। भविष्य में पुलिस अधिकारी बनना चाहती हुं।
4. मोनिका सैनी
monika saini
नाम – मोनिका सैनी
पिता – राम लक्ष्मण सैनी
माता – लाली बाई
प्रतिशत – 96.83
सक्सेस मंत्र – पांच से सात घंटे नियमित रूप से पढ़ाई करती है।
5. साक्षी धाकड़

sakshi dhakar
नाम – साक्षी धाकड़
माता का नाम – शिमला बाई
पिता का नाम – धनराज धाकड़
प्रतिशत – 95.00
सक्सेस मंत्र – नियमित अध्ययन

Hindi News / Bundi / RBSE 10th Result 2024 : बूंदी में बेटियों ने लहराया परचम, 10वीं के रिजल्ट में सरकारी स्कूल की छात्राओं ने मारी बाजी

ट्रेंडिंग वीडियो