scriptहिण्डोली, देई व खटकड़ क्षेत्र में आलू में लगा झुलसा रोग | Patrika News
बूंदी

हिण्डोली, देई व खटकड़ क्षेत्र में आलू में लगा झुलसा रोग

कृषि विभाग की टीम द्वारा गुरुवार को सहायक निदेशक कृषि मुयालय कोटा उमाशंकर शर्मा के साथ हिण्डोली, खटकड़ व देई क्षेत्र के कई गांवों में रैपिड रोविंग सर्वे किया गया।

बूंदीJan 10, 2025 / 07:12 pm

पंकज जोशी

हिण्डोली, देई व खटकड़ क्षेत्र में आलू में लगा झुलसा रोग

हिण्डोली. फसल का सर्वे करते हुए।

हिण्डोली. कृषि विभाग की टीम द्वारा गुरुवार को सहायक निदेशक कृषि मुख्यालय कोटा उमाशंकर शर्मा के साथ हिण्डोली, खटकड़ व देई क्षेत्र के कई गांवों में रैपिड रोविंग सर्वे किया गया। सर्वे टीम में कृषि अनुसंधान अधिकारी (कीट) ब्रजमोहन मीणा, कृषि अनुसंधान अधिकारी (पौध व्याधि) कमल सिंह हाड़ा, कृषि अधिकारी प्रहलाद प्रजापत, सहायक कृषि अधिकारी बाबू लाल मीणा आदि मौजूद रहे।
इस दौरान क्षेत्र के अनेक गांवों गणपतपुरा, माणकचौक, सांवतगढ़, देई, बांसी, पिपलिया, सबलपुरा, दबलाना एवं आलोद में गेहूं, सरसों, चना, गन्ना एवं सब्जी वाले फसलों में कीट-बीमारियों का निरीक्षण कर कृषकों को इनके नियंत्रण के लिए सुझाव दिए। निरीक्षण के दौरान मुय रूप से आलू की फसल में झुलसा रोग के लक्षण दिखाई दिए हैं, जिसके नियंत्रण के लिए कृषकों को कीटनाशक दवा स्प्रे करने को कहा।

Hindi News / Bundi / हिण्डोली, देई व खटकड़ क्षेत्र में आलू में लगा झुलसा रोग

ट्रेंडिंग वीडियो