महिला सशक्तीकरण और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत सशक्त नारी सशक्त समाज के संकल्प को लेकर शुरू किए गए अभिनव नवाचार कार्यक्रम राजस्थान मरू उड़ान का शुभारंभ व जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम गुरुवार को नैनवां रोड स्थित होटल में आयोजित किया गया।
बूंदी•Jan 10, 2025 / 06:36 pm•
पंकज जोशी
बूंदी. राजस्थान मरु उड़ान के शुभारभ एवं जिला स्तरीय संवाद कार्यशाला को सबोधित करते हुए।
Hindi News / Bundi / राजस्थान मरू उड़ान: महिलाएं सफलता के लिए शिक्षा का माध्यम अपनाएं