समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर किसानो की बढ़ती संख्या को देखते हुए खरीद केंद्र पर तुलाई के लिए कांटो की संया बढ़ाई गई है, जिससे तुलाई में किसानों को इंतजार नहीं करना पड़े। उधर खरीद केंद्र पर आने वाले किसानों का कहना है कि सोयाबीन का बाजार भाव समर्थन मूल्य से काफी कम चल रहा है और बाजार में बेचने पर किसानों को प्रति किवंटल करीब पांच सौ से सात सौ रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिसे देखते हुए किसान समर्थन मूल्य पर सोयाबीन लेकर आ रहे हैं। किसानों ने बताया कि सोयाबीन के लिए ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन बन्द हो चुका है।ऐसे में रजिस्ट्रेशन से वंचित किसानों को मजबूरन बाजार में कम भाव में बेचना पड़ेगा।
किसानों ने सोयाबीन की आवक को देखते हुए कापरेन खरीद केंद्र पर निर्धारित लक्ष्य बढ़ाने और ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन शुरू करवाने की मांग की है। उधर मार्केटिंग व्यवस्थापक आलोक शर्मा ने बताया कि सोयाबीन की खरीद राजफैड द्वारा की जा रही है और कापरेन खरीद केंद्र पर निर्धारित लक्ष्य पूरा होने से ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन बन्द हो गया है, जिन किसानों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है वही अपनी उपज लेकर निर्धारित दिन पर पहुंच रहे हैं। खरीद केंद्र पर अब तक 26 हजार से अधिक सोयाबीन कट्टों की खरीद की जा चुकी है।