scriptबूंदी महाराज की 600 साल पुरानी छतरी तोड़ने का विरोध | Patrika News
बूंदी

बूंदी महाराज की 600 साल पुरानी छतरी तोड़ने का विरोध

कोटा विकास प्राधिकरण के अधिकारी छतरी निर्माण के लिए अन्यत्र भूमि उपलब्ध करा कर मामले में लीपापोती करने में लगे है।

बूंदीSep 27, 2024 / 03:58 pm

Santosh Trivedi

बेंगू बूंदी हाड़ा वंश के महाराजा सूरजमल की 600 वर्ष पुरानी छतरी को अपमान जनक तरीके से तोड़ने पर क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया। क्षात्र फाउंडेशन के सदस्यों ने गुरुवार को उपखंड कार्यालय पंहुच मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि कोटा विकास प्राधिकरण के गैर जिम्मेदार अधिकारियों के आदेश पर प्राधिकरण के कार्मिकों ने प्राचीन धरोहरों को विस्थापित करने के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन न करते हुए अपमानजनक तरीके से जेसीबी चलाकर बूंदी हाड़ा वंश के महाराजा सूरजमल की 600 वर्ष पुरानी छतरी को तहस नहस कर दिया। कोटा विकास प्राधिकरण के अधिकारी छतरी निर्माण के लिए अन्यत्र भूमि उपलब्ध करा कर मामले में लीपापोती करने में लगे है। सदस्यों ने महाराजा सूरजमल की छतरी को प्राचीन स्मारकों के विस्थापन के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन न करते हुए सामान्य अतिक्रमण की भांति तोड़ने का अपराध करने वाले व ऐसा करने का आदेश देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को बर्खास्त कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने, राजस्थान में 100 वर्ष से अधिक पुराने ऐसे सभी स्मारकों के संरक्षण के लिए एवं जन आस्था के ऐसे स्मारकों के साथ पुनः ऐसीकोई गैर जिम्मेदाराना हरकत नहीं हो, इसकी रोकथाम के लिए एक स्पष्ट नीति बनाने, महाराजा सूरजमल की छतरी को वापस उसी स्थान पर पूर्ण सम्मान के साथ उसके उसी स्वरूप में स्थापित करने, हवाई अड्डे का नामकरण महाराजा सूरजमल के नाम से किए जाने की मांग रखी।

Hindi News / Bundi / बूंदी महाराज की 600 साल पुरानी छतरी तोड़ने का विरोध

ट्रेंडिंग वीडियो