केंद्रीय जल आयोग नई दिल्ली द्वारा बांधों की सुरक्षा एवं पुनर्सुधार के लिए गठित विशेषज्ञों की टीम ने शनिवार को पाई बालापुरा बांध का निरीक्षण कर जांच पड़ताल की। गठित विशेषज्ञों की टीम में मुख्य चेयरमैन सीडल्यूसी रिटायर्ड चीफ इंजीनियर जीएस. पूरभा, सदस्य चीफ इंजीनियर रिटायर्ड राजाराम यादव, चीफ इंजीनियर जल संसाधन विभाग रिटायर्ड आर.के. निगम, सीनियर जियोलॉजिस्ट सीएम. सक्सेना, मैकेनिकल चीफ जनरल मैनेजर रिटायर्ड रईस मियां ने बांध का निरीक्षण किया गया।
बूंदी•Jan 12, 2025 / 11:24 am•
Narendra Agarwal
हिण्डोली. पाई बालापुरा बांध का जायजा लेते अधिकारी।
Hindi News / Bundi / ड्रिप योजना में 16 करोड़ रुपए के प्रस्ताव भेजे