scriptश्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर हुए भजन कीर्तन, निकाली शोभायात्राएं | Patrika News
बूंदी

श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर हुए भजन कीर्तन, निकाली शोभायात्राएं

हनुमंत शक्ति जागरण अभियान द्वारा गत 20 दिनों से बालक- बालिकाओं द्वारा निकाली जा रही प्रभात फेरी का समापन एवं प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ प्रतिष्ठा के अवसर पर शनिवार को प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जिसमें समाज की सज्जन शक्ति, मातृशक्ति सम्मिलित रही।

बूंदीJan 12, 2025 / 11:11 am

Narendra Agarwal

श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर हुए भजन कीर्तन, निकाली शोभायात्राएं

केशवरायपाटन। राम कथा की पूर्णाहुति पर निकाली शोभायात्रा में उमड़ी भीड़।

बूंदी. हनुमंत शक्ति जागरण अभियान द्वारा गत 20 दिनों से बालक- बालिकाओं द्वारा निकाली जा रही प्रभात फेरी का समापन एवं प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ प्रतिष्ठा के अवसर पर शनिवार को प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जिसमें समाज की सज्जन शक्ति, मातृशक्ति सम्मिलित रही। इस दौरान मार्ग में पुष्पवर्षा, आतिशबाजी एवं जय श्रीराम उद्घोष के साथ स्वागत किया गया कार्यक्रम का समापन बुलबुल के चबूतरे पर सामूहिक हनुमान चालीसा के साथ किया गया। श्रीराम परिषद द्वारा इंद्रा मार्केट में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत भगवान राम का दरबार सजाया गया। रात को सुंदर कांड का प्रोग्राम किया गया, जिसके बाद महाआरती का आयोजन किया गया। प्रोग्राम के समापन पर आतिशबाजी की गई।
बड़ानयागांव. कस्बे में शनिवार को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के अवसर पर क्षेत्र के धर्म प्रेमियों की ओर जय श्री राम व गाजे बाजे के साथ भगवान श्री राम की शोभायात्रा निकाली गई । शोभा यात्रा यहां स्थित भेरुजी के बाग से विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरू होकर अशोक नगर क्षेत्र से निकलकर आठवां मील स्थित श्री राम मंदिर परिसर में पहुंची। मंदिर में प्रतिमाओं का विशेष श्रृंगार कर भजन कीर्तन किए गए। शोभायात्रा में क्षेत्र के युवा डीजे की धुन में भगवान जय श्री राम के जय घोष के साथ हाथों में ध्वजा पताका लेकर चल रहे थे। भगवान लक्ष्मी नाथ मंदिर पर धर्म प्रेमियों की ओर से खीर का प्रसाद बाटा किया गया। शोभा यात्रा में भगवान का देव विमान शामिल रहा। शोभा यात्रा मैं भगवान की सुंदर झांकियां शामिल रही। कलाकारों ने करतब दिखाए। इस दौरान मुकेश, बिट्टू, राकेश कुमावत मनोज, कन्हैया लाल भगवान रतीराम आदि व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।
मन्दिरों में भजन कीर्तन हुए, जलाए दीप
कापरेन
. अयोध्या धाम में श्रीराम लला के नवीन विग्रह की प्रथम वर्षगांठ हर्सोल्लास के साथ मनाया गया।शहर में सर्व हिन्दू समाज के तत्वावधान में जुलूस निकाला गया। वहीं शहर के सभी मन्दिरों में आकर्षक सजावट कर भजन कीर्तन किए गए और महा आरती कर प्रसादी वितरण किया गया। शहर के सभी मंदिरों में सुबह भजन कीर्तन किए गए। श्रद्धालुओं ने ढोलक, पेटी के साथ संगीतमय भजन कीर्तन करने से माहौल धार्मिक बना रहा।नृङ्क्षसह मन्दिर पर श्री नृसिंह कीर्तन मंडली के तत्वावधान में आकर्षक सजावट की गई ।शहर के धूमेश्वर महादेव, कुंड के महादेव,तिलकेश्वर महादेव, नीलकंठ महादेव, बगीची के बालाजी, तलाई के बालाजी,कबीरपुरा बालाजी मंदिर आदि सभी धार्मिक स्थलों पर पूजा अर्चना और भजन कीर्तन कर श्रदालुओं ने सामूहिक महा आरती कर प्रसाद वितरण किया। दोपहर बाद शहर में शोभयात्रा जुलूस निकाला गया।शोभायात्रा में भगवान श्री राम की नवीन प्रतिमा की झांकी सजाई गई और बग्गी पर सवार होकर श्रद्धालुु झांकी के साथ चले। शोभायात्रा में राम, लक्ष्मण, सीता की आकर्षक झांकिया सजाई गई।शोभायात्रा के गणेश वाटिका पहुचने पर महा आरती हुई और प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
निकाली शोभायात्रा
हिण्डोली.
ग्राम सथूर में जागा भाट समाज द्वारा श्री राम प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर कलश यात्रा एवं शोभा यात्रा निकाली। यहां पर तेजाजी मंदिर से कलश यात्रा शुरू की, जो प्रमुख बाजार होते हुए दानी राय मंदिर पहुंची। समाज के प्रमुख व्यक्ति शामिल हुए। वही अलोद कस्बे में शनिवार को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर कलश यात्रा निकाली। दोपहर को अलोद कस्बे के गोरा जी के स्थल से एक सौ एक महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर बैंड बाजे के साथ श्री राम शोभायात्रा शुरू की। शोभा यात्रा गांव के विभिन्न गली मोहल्लों में होते हुए नदी के किनारे खेड़ा के बालाजी के स्थल पर विसर्जित हुई। शोभायात्रा में डीजे की धुन पर राम भक्त गाते हुए चल रहे थे।
11 हजार लडडू बांटे
आकोदा.
क्षेत्र के ठीकरदा गांव में अयोध्या में रामलला की स्थापना के प्रथम वर्षगांठ पर अनेक कार्यक्रम किए गए। ठिकरदा के चारभुजा नाथ के मंदिर पर ठीकरदा के ग्रामीणों के द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने जमकर नृत्य किया। ठीकरदा के ग्रामीण भंवर लाल सैनी ने बताया कि इस उपलक्ष में ग्रामीणों के द्वारा प्रसाद के रूप में 11000 लड्डू का वितरण किया गया।
नोताडा.अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की प्रथम वर्षगांठ पर शनिवार को नोताडा कस्बे के मठ मंदिर पर रघुनाथजी महाराज की विशेष पूजा अर्चना की गई।इस अवसर ग्रामीणों ने राम नाम का नगर संकीर्तन निकाला। संकीर्तन मठ मंदिर से शुरू होकर गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस मठ मंदिर पर पहुंचा, जहां पर प्रसादी वितरण की गई।
केशवरायपाटन. अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने पर मात्रा हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित संगीतमय श्रीराम कथा की पूर्णाहुति की गई। मंत्रोच्चारण के साथ पंडितों ने हवन करवा कर कथा की पूर्णाहुति करवाई। पूर्णाहुति के बाद गाजे-बाजे के साथ मंदिर से शोभायात्रा शुरू हुई। शोभायात्रा में राम भक्त डीजे में थिरकते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा मात्रा रोड से मुख्य बाजार, केशव मंदिर मार्ग से मात्रा हनुमान मंदिर पहुंची। शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पूर्णाहुति के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

गेण्डोली. अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर शनिवार को
कस्बे में श्रीराम भक्तों ने गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। दोपहर बाद श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर महिलाएं एवं पुरुष एकत्रित हुए जहां सभी को तिलक बरणी करके शोभायात्रा रवाना हुई जो बस स्टैंड, तेजाजी का चौक, महलों की तरफ़ एवं नामा बस्ती की ओर पहुंची। इस दौरान युवक युवतियां डीजे की धुन पर नाचते हुए एवं कुछ युवक हाथों भगवान झंडे लेकर साथ चल रहे थे। बाद में शोभायात्रा चांचोलिया बालाजी मंदिर पहुंची, जहां पुजारी योगेन्द्र सैनी ने आरती एवं प्रसादी वितरण की गई।
झालीजी का बराना. अयोध्या स्थित भगवान राम मंदिर निर्माण की प्रथम वर्ष गांठ के उपलक्ष में ग्रामीणों द्वारा कस्बे में शनिवार को ढोल नगाड़े बजाते हुए भगवान राम की शोभायात्रा निकाली।
विनोद जैन के नेतृत्व में बाबा रामदेव मंदिर से प्रारंभ शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ कस्बे के मीणा मोहल्ला, बगीची चौक, चेनपुरिया, कहार मोहल्ला, बस स्टैंड, सती चौराहा होते हुए वापस मंदिर स्थल पर पहुंची।
शोभायात्रा में आगे-आगे बच्चे व नौजवान केसरिया ध्वज लेकर चलेे वहीं विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणें द्वारा फूल बरसाकर शोभायात्रा का स्वागत किया। जयकारों के साथ महिलाएं नृत्य करती हुई चली। इससे पूर्व शुक्रवार रात को मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया।मंदिर परिसर में शोभायात्रा पहुंचने पर श्रद्धालुओं द्वारा महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया।

Hindi News / Bundi / श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर हुए भजन कीर्तन, निकाली शोभायात्राएं

ट्रेंडिंग वीडियो