scriptबूंदी में होटल पर पुलिस का छापा, 6 लड़कियों व 14 लड़कों को पकड़ा | Police raid on hotel in Bundi, 6 girls caught 14 boys | Patrika News
बूंदी

बूंदी में होटल पर पुलिस का छापा, 6 लड़कियों व 14 लड़कों को पकड़ा

राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर संचालित रामगंजबालाजी बायपास पर होटल पर वेश्यावृत्ति की सूचना पर पुलिस टीम ने बुधवार रात्रि को होटल पर छापा मारा गया।

बूंदीDec 19, 2024 / 07:20 pm

Kamlesh Sharma

बूंदी में होटल पर पुलिस का छापा, 6 लड़कियों व 14 लड़कों को पकड़ा
रामगंजबालाजी(बूंदी )। राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर संचालित रामगंजबालाजी बायपास पर होटल पर वेश्यावृत्ति की सूचना पर पुलिस टीम ने बुधवार रात्रि को होटल पर छापा मारा गया। जहां पर छापे के दौरान होटल में उत्तर प्रदेश, बंगाल, बिहार, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र की 6 लड़कियां कमरों के अंदर मिली। वहीं 14 युवकों को होटल से पकड़ा गया। पूछताछ के बाद सभी लड़कियों को सखी सेंटर भेज दिया गया है।

इनको किया गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक अरुण मिश्रा, सदर थाना अधिकारी रमेश आर्य व महिला थाने के जाप्ते ने कोटा, बूंदी, बारां जिले के अलावा मध्यप्रदेश के दो जिलों के युवकों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस होटल में चल रहा था अय्याशी का खेल, पुलिस ने बोगस ग्राहक बनाकर भेजा, इसके बाद जो हुआ

पूर्व में हो चुका मामला दर्ज

राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित कई छोटी होटलो पर भी कॉलेज के छात्र-छात्राओं को बिना आईडी के रूम देने का सिलसिला जारी है। हाइवे की कई अन्य होटलों में संचालकों द्वारा भी ऐसा अनैतिक कार्य करवाया जा रहा है। दीपावली के समय में भी यहां पर लड़कियों को रखने को लेकर दो होटल संचालकों में विवाद होने के बाद में थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।

नाले पर ही बन गई होटल

हाइवे की सीमा में सरकारी नाले पर ही पक्का निर्माण कार्य करवा कर होटल के रूम बना देने के बावजूद राजस्व विभाग व जिला प्रशासन चेन की नींद सो रहा है। उसी का नतीजा है यहां पर उसके आसपास के पूरे नाले पर अब अन्य लोगों ने भी अतिक्रमण करके वहां पर पक्का निर्माण करवाना शुरू कर दिया है।

Hindi News / Bundi / बूंदी में होटल पर पुलिस का छापा, 6 लड़कियों व 14 लड़कों को पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो