जिला अकादमिक समूह की बैठक में डाइट की वार्षिक पत्रिका का किया विमोचन
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में गुरूवार को जिला स्तरीय जिला अकादमिक समूह की पांचवी बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें कई विषयों को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर बूंदी डाइट की वार्षिक पत्रिका हाड़ी रानी गमक का विमोचन भी अधिकारियों द्वारा किया गया।
बूंदी. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पत्रिका का विमोचन करते शिक्षा अधिकारी।
बूंदी. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में गुरूवार को जिला स्तरीय जिला अकादमिक समूह की पांचवी बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें कई विषयों को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर बूंदी डाइट की वार्षिक पत्रिका हाड़ी रानी गमक का विमोचन भी अधिकारियों द्वारा किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.महावीर कुमार शर्मा ने की। उन्होंने बोर्ड के परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ बनने पर अधिक जोर दिया। जिला शिक्षा अधिकारी व डाइट के प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार व्यास ने भी अपने विचार रखे।
बैठक में सात बिंदुओ के तय एजेंडे पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन, अपार की प्रगति, बूंदी जिला की शैक्षिक रैंकिंग, शाला संबलन, पीएम श्रीविद्यालय का स्वरूप, शोध कार्य की प्रगति, स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम की समीक्षा, डाइट के प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रमुख रहे। बूंदी जिले के समस्त ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी युवराज सिंह व उनके प्रतिनिधि, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश गोस्वामी, पीएम श्री शंकरपुरा की संस्था प्रधान रीना महावर, राउप्रावि रिशंदा के संस्था प्रधान बुद्धिप्रकाश शर्मा व समसा के कार्यक्रम अधिकारी दिलीप ङ्क्षसह गुर्जर ने शिक्षा को लेकर अपने विचार रखें। डाइट के उप प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा व वरिष्ठ व्याख्याता राजेंद्र कुमार शर्मा ने अपने-अपने प्रभागों में हुए प्रशिक्षण व कार्यशालाओं के प्रगति को प्रस्तुत किया। संचालन सी.एम.डी.ई. प्रभागाध्यक्ष जेपी त्रिपाठी ने किया।
Hindi News / Bundi / जिला अकादमिक समूह की बैठक में डाइट की वार्षिक पत्रिका का किया विमोचन