scriptपेयजल की पाइप लाइन बिछाने का कार्य हुआ शुरू, छह किलोमीटर चक्कर लगाने से मिलेगी निजात | Patrika News
बूंदी

पेयजल की पाइप लाइन बिछाने का कार्य हुआ शुरू, छह किलोमीटर चक्कर लगाने से मिलेगी निजात

क्षेत्र की ग्राम पंचायत रेबारपुरा के खेडिया दुर्जन गांव में हैण्डपम्पों का पानी पीने लायक नहीं होने के चलते ग्रामीणों को तीन किमी दुर पचीपला से पानी भरकर ले जाना पड़ रहा था। इसको लेकर ग्रामीण बार बार पीने के पानी की समस्या का समाधान करवाने की मांग करते आ रहे थे।

बूंदीDec 21, 2024 / 12:02 pm

Narendra Agarwal

पेयजल की पाइप लाइन बिछाने का कार्य हुआ शुरू, छह किलोमीटर चक्कर लगाने से मिलेगी निजात

पाइप लाइन बिछाने के लिए पूजन करते हुए।

नोताडा. क्षेत्र की ग्राम पंचायत रेबारपुरा के खेडिया दुर्जन गांव में हैण्डपम्पों का पानी पीने लायक नहीं होने के चलते ग्रामीणों को तीन किमी दुर पचीपला से पानी भरकर ले जाना पड़ रहा था। इसको लेकर ग्रामीण बार बार पीने के पानी की समस्या का समाधान करवाने की मांग करते आ रहे थे। राजस्थान पत्रिका द्वारा भी समय समय पर खबर प्रकाशित कर इस मामले को उठाया गया था।
जिला परिषद की बैठक में भी जिला परिषद सदस्य द्वारा राजस्थान पत्रिका की प्रति को दिखाकर गांव में पानी की समस्या के समाधान की मांग की गई थी, जिसके बाद कुछ दिनों पहले क्षेत्रीय विधायक सीएल प्रेमी ने स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत खेडीया दुर्जन गांव में पानी की समस्या के समाधान के लिए दो अलग अलग कार्यों के लिए 19 लाख 90 हजार रुपए की अनुशंषा जारी की थी,जिसमें ट््युबवैल,मय थ्री फेस कनेक्शन के लिए 9 लाख 95हजार व इस ट््युबवैल से खेडिया दुर्जन गांव में स्थित पानी की टंकी तक पाइप लाइन बिछाने के लिए 9 लाख 95 हजार रुपए की स्वीकृत किए थे,। जिसके तहत शुक्रवार को पचीपला माइनर से खेडीया गांव में स्थित पानी की टंकी तक लगभग तीन किमी से अधिक तक पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो चुका है, जिसका सरपंच प्रदीप कोहरीया, ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश नामा, रेबारपुरा सहकारी समिति अध्यक्ष महेन्द्र ङ्क्षसह हाड़ा ने भूमि पूजन करके कार्य का शुभारंभ कर कार्य की शुरुआत करवाई।
इस दौरान महावीर मीणा व रामचरण मीणा ने बताया लोगों को रोजाना छह किमी पानी के लिए लगने वाले चक्कर से निजात मिलेगी। राजस्थान पत्रिका द्वारा लगातार खबरें प्रकाशित कर इस मामले को उठाने पर ग्रामीणों ने पत्रिका का आभार व्यक्त किया।
पंचायत के खेडिया दुर्जन गांव की पानी की समस्या को लेकर लगातार प्रयासरत थे।पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो चुका है। जल्द ही लोगों को गांव में पीने का पानी मिलना शुरू हो जाएगा।
प्रदीप कोहरीया, सरपंच ग्राम पंचायत रेबारपुरा

Hindi News / Bundi / पेयजल की पाइप लाइन बिछाने का कार्य हुआ शुरू, छह किलोमीटर चक्कर लगाने से मिलेगी निजात

ट्रेंडिंग वीडियो