सुबह एसडीआरएफ की टीम के साथ पुलिस ने शव की नदी में तलाश शुरू की तो करीब एक किलोमीटर दूर शव किनारे पर झाड़ियों में फंसा हुआ मिला, जिसको पुलिस ने बाहर निकाल कर देईखेड़ा राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक शोएब (22) पुत्र कल्लू खां निवासी माल बबोरी थाना मांगरोल जिला बारां के तौर पर पहचान हुई है। मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के पिता कल्लू खा ने पुलिस को सौंपी रिपार्ट में बताया शोएब अविवाहित ही था और गुजरात में मजदूरी करता था और दो दिन पूर्व ही घर आया था। जहां से सोमवार दोपहर को मोटरसाइकिल लेकर निकला था। बाद में पुलिस की सूचना पर घटना की जानकारी मिली।
पुलिया पर ली सेल्फी और वीडियो बनाया
गेता निवासी कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक युवक ने पुलिया पर ही कूदने से पहले सेल्फी ली और वीडियो भी बनाए व फिर मोटरसाइकिल के ऊपर अपना मोबाइल रख कर नदी में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली।
नही है सुरक्षा के इंतजाम
गेता माखिदा पुलिया पर से कुछ माह पहले थी कोटा जिले के एक बुजुर्ग ने बीमारी से तंग आकर नदी में छलांग लगा दी थी और अब यह दूसरी घटना है ग्रामीणों के अनुसार पुलिया पर दोनों ओर नदी की ऊंची तारों की जाली लगा कर सुरक्षा के इंतजाम करना चाहिए, ताकि इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।