scriptसुसाइड करने से पहले बनाई वीडियो, फिर नदी में कूदकर दे दी जान, 15 घंटे तक नहीं मिला शव | Made Viral Video Before Committing Suicide And Jumped In Chambal River SDRF Team Rescue Operation For 15 Hours | Patrika News
बूंदी

सुसाइड करने से पहले बनाई वीडियो, फिर नदी में कूदकर दे दी जान, 15 घंटे तक नहीं मिला शव

Suicide News: सुबह एसडीआरएफ की टीम के साथ पुलिस ने शव की नदी में तलाश शुरू की तो करीब एक किलोमीटर दूर शव किनारे पर झाड़ियों में फंसा हुआ मिला, जिसको पुलिस ने बाहर निकाल कर देईखेड़ा राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

बूंदीJul 24, 2024 / 02:08 pm

Akshita Deora

Rajasthan News: हाड़ोती में लबान क्षेत्र की गेता माखिदा चंबल पुलिया से एक युवक ने सोमवार शाम को नदी में छलांग लगा दी, जिससे नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। देईखेड़ा थानाधिकारी अजित सिंह ने बताया कि सोमवार शाम को ग्रामीणों द्वारा एक युवक के पुलिया से छलांग लगा कर नदी में कूदने की सूचना मिली थी, जिस पर मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे तो वहां पर युवकककी मोटरसाइकिल पर उसका मोबाइल लिखा मिला। युवक की नदी में तलाश की। देर रात्रि तक शव नहीं मिला।
सुबह एसडीआरएफ की टीम के साथ पुलिस ने शव की नदी में तलाश शुरू की तो करीब एक किलोमीटर दूर शव किनारे पर झाड़ियों में फंसा हुआ मिला, जिसको पुलिस ने बाहर निकाल कर देईखेड़ा राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक शोएब (22) पुत्र कल्लू खां निवासी माल बबोरी थाना मांगरोल जिला बारां के तौर पर पहचान हुई है। मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के पिता कल्लू खा ने पुलिस को सौंपी रिपार्ट में बताया शोएब अविवाहित ही था और गुजरात में मजदूरी करता था और दो दिन पूर्व ही घर आया था। जहां से सोमवार दोपहर को मोटरसाइकिल लेकर निकला था। बाद में पुलिस की सूचना पर घटना की जानकारी मिली।
यह भी पढ़ें

सुबह चाय लेकर पहुंची बहू तो इस हाल में मिली सास, हत्या करके जेवरात और नकदी लेकर पार हुए चोर

पुलिया पर ली सेल्फी और वीडियो बनाया

गेता निवासी कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक युवक ने पुलिया पर ही कूदने से पहले सेल्फी ली और वीडियो भी बनाए व फिर मोटरसाइकिल के ऊपर अपना मोबाइल रख कर नदी में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें

गाय को बचाने के प्रयास में लगाया ब्रेक तो 2 बसों में हुई जोरदार भिड़ंत, 2 लोगों की मौत, 7 घायल

नही है सुरक्षा के इंतजाम

गेता माखिदा पुलिया पर से कुछ माह पहले थी कोटा जिले के एक बुजुर्ग ने बीमारी से तंग आकर नदी में छलांग लगा दी थी और अब यह दूसरी घटना है ग्रामीणों के अनुसार पुलिया पर दोनों ओर नदी की ऊंची तारों की जाली लगा कर सुरक्षा के इंतजाम करना चाहिए, ताकि इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।

Hindi News / Bundi / सुसाइड करने से पहले बनाई वीडियो, फिर नदी में कूदकर दे दी जान, 15 घंटे तक नहीं मिला शव

ट्रेंडिंग वीडियो