scriptयहां ऐसी हुई बारिश कि बदल गया नजारा | It rained here that changed the view | Patrika News
बूंदी

यहां ऐसी हुई बारिश कि बदल गया नजारा

डपटा खाळ की पुलिया पर पानी, आधा दर्जन से अधिक गांवो का संपर्क मेगा हाईवे से कटा

बूंदीJul 27, 2021 / 08:45 pm

Abhishek ojha

यहां ऐसी हुई बारिश कि बदल गया नजारा

यहां ऐसी हुई बारिश कि बदल गया नजारा

बूंदी. जिलेभर में मंगलवार को सुबह से ही जोरदार बारिश हुई। सुबह सात बजे से शुरू हुई बारिश का दौर शाम पांच बजे जाकर थमा। बांधों में भी पानी की आवक हुई। तेज बारिश होने से लाखेरी क्षेत्र में मेगा हाईवें से रेबारपुरा ढगारिया को जाने वाली संपर्क सड़क जिसके डपटा खाळ की पुलिया पर पानी आने से मंगलवार को आधा दर्जन से अधिक गांवो का संपर्क मेगा हाईवे से कटा रहा। नयागांव पापडी स्थित मेज नदी पर एनिकट पर चादर चलना शुरू हो गई है। वहीं चांदा का तालाब बांध पर 24 .60 की भराव क्षमता वाले बांध में अब तक 21 .75 पानी की आवक हुई। ऐसे में वेस्टवियर से पानी निकलना शुरू हो गई। बरधा बांध में भी पानी की आवक हुई है। बीते चौबीस घंटो में बूंदी में 74, तालेड़ा में 68, के.पाटन में 130, नैनवां में 160, हिण्डोली में 30, इन्द्रगढ़ में 5 एमएम बारिश दर्ज की गई।
धार्मिक स्थल की दीवार गिरी, बड़ा हादसा टला
लाखेरी. कस्बे के वार्ड नं 33 में मंगलवार शाम बर्फ फैक्ट्री के पीछे एक धार्मिक स्थल की दीवार गिर गई। हादसे से कुछ मिनट पूर्व ही वहां करीब आधा दर्जन बच्चे खेल रहे थे। ऐसे में बच्चे बाल-बाल बच गए। करीब 25 फीट लंबी 2 फीट चौड़ी व 8 फीट ऊंची दीवार अचानक भरभरा कर गिरने से वहां खड़ी एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। दूसरी ओर नगर कांगे्रस अध्यक्ष चौथमल पंचौली ने दीवार गिरने से बाधित हुए रास्ते को बहाल करने के लिए तत्काल पालिका का अमला मौके पर भेजकर पत्थरों को हटाने का कार्य शुरू करवा दिया। दूसरी ओर वार्ड पार्षद सिंपी जैन ने बताया कि इस दीवार से जनहानि होने के मद्देनजर पालिका प्रशासन को बरसात से पूर्व ही अवगत करा दिया था, लेकिन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया।

Hindi News / Bundi / यहां ऐसी हुई बारिश कि बदल गया नजारा

ट्रेंडिंग वीडियो