इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि शहर में आने वाले पर्यटक जंगल सफारी के साथ झील को देखने के साथ-साथ नौकायन भी कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में झील के पूरे क्षेत्र को साफ कर बोटिंग का एरिया बढ़ाया जाएगा। मशीन के माध्यम से झील से कमल जडों को साफ करवाने का कार्य करवाया जाएगा। झील में नौकायन शुरू होने से बूंदी में पर्यटकों के ठहराव की अवधि बढेगी और पर्यटन विकास को बढ़ावा मिलेगा।
ठीकरदा तालाब तक होगी सफारी : महोत्सव के तहत आयोजित गतिविधियों के तहत रामगढ़ वन्यजीव अभयारण्य में नए रूट की शुरुआत की गई है। जिला कलक्टर ने 15 किलोमीटर के रूट का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले बूंदी महोत्सव में देशी विदेशी सैलानियों का पूरा एक दिन जंगल सफारी के नाम रहेगा। जंगल सफारी के नए रूट पर सैलानी सूरज छतरी, शिकार बुर्ज, प्राकृतिक ऐतिहासिक विरासत और वन्य जीव का अवलोकन कर सकेंगे। उपवन संरक्षक आरवीटीआर संजीव शर्मा ने बताया कि जंगल सफारी को ठीकरदा तालाब तक बढ़ाने की कार्य योजना तैयारी की जा रही है। इस दौरान जिला कलक्टर ने सूरज छतरी और शिकार बुर्ज का अवलोकन किया। उन्होंने सूरज छतरी के जीर्णोद्धार के संबंध में वन विभाग के अधिकारियों से चर्चा भी की।