जानकारी अनुसार शाम को एक कार की टक्कर से उमर निवासी कृष्णा मीणा (45),उसका पुत्र कुंदन मीणा (15) एवं 2 वर्षीय बालक की मौत हो गई थी। इसके बाद तीनों के शवों को हिण्डोली चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। जहां पर बुधवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
कृष्णा व कुंदन दोनों मां बेटे के शवों को गांव में ले जाया गया। जहां पर गमगीन माहौल में दोनों का एक ही चिता में अंतिम संस्कार किया गया। गांव में शोक की लहर छाई हुई थी। मृतका के पति मदनलाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मंगलवार शाम को उसकी पत्नी कृष्णा ,बेटा कुंदन व दो वर्षीय दोहिता इटूंदा मोड की तरफ से सड़क पार कर रहे थे।उस दौरान जयपुर की ओर से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गई। मदनलाल की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अंडरपास बनाने का भेजेंगे प्रस्ताव
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साइट इंजीनियर गोविंद सिंह पंवार ने बताया कि इटूंदा मोड पर पहले सर्विस रोड का प्रस्ताव भिजवाया गया था, लेकिन यहां पर दुर्घटना बढ़ने से व ग्रामीणों की मांग पर यहां पर अंडरपास बनाने के लिए एनएचएआई के अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार कर भिजवाया जा रहा है।