रघुनाथपुरा गांव निवासी रामसहाय बाइक से अपने दो पुत्रों बलराम व कृष्ण के साथ उनियारा की ओर से आ रहा था। जबकि दूसरा बाइक सवार वजीरपुरा निवासी कजोड़ नैनवां की ओर से जा रहा था। हाइवे पर कचरावता गांव के पास दोनों बाइकों में भिड़ंत हो गई, जिसमे दोनों बाइकों पर सवार चारों व्यक्ति घायल हो गए।
108 एबुलेंस के पायलट बनवारीलाल व ईएमटी धर्मराज मौके से चारों घायलों को उठाकर एबुलेंस से उपचार के लिए नैनवां उपजिला चिकित्सालय लेकर आए, जिनमें से एक घायल रामसहाय को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के दोनों घायल पुत्रों व दूसरी बाइक सवार घायल को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही नगरफोर्ट थानाधिकारी घासीलाल मीणा उपजिला चिकित्सालय पहुंचे और मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली।
आज होगा पोस्टमार्टम
नगरफोर्ट थानाधिकारी ने बताया कि कचरावता के पास दो बाइकों में भिड़ंत में एक जने की मौत हो गई व तीन घायल हो गए। मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया। शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।