जयपुर विद्युत वितरण निगम लि. के अधीक्षण अभियंता के.के.शुक्ला ने बताया कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिले के सात गांवों का चयन किया गया। इनमें तालेड़ा, डाबी, धनेश्वर, बुधपुरा, करवर, गोठडा व माटूंदा शामिल है। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत चयनित गांवों में से एक आदर्श सौर ग्राम का चयन किया जाएगा। चयनित गांवों में आमजन से आवेदन लेकर सोलर रूफ टॉप स्थापित करवाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी मिलती है। एक किलोवाट के सोलर पैनल लगाने पर 30 हजार रुपए, 2 किलोवाट के सोलर पैनल लगाने पर 60 हजार रुपए और 3 किलोवाट या उससे ज्यादा के सोलर पैनल लगाने पर 78 हजार रुपए की सब्सिडी मिलती है। इस योजना के तहत 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलती है। ज्यादा बिजली पैदा करके सरकार को भी बिजली बेची जा सकती है। वहीं लोगों को आर्थिक बचत भी होगी।