read more:
एक बार देखोगे तो देखते ही रह जाओगे कोटा म्यूजियम का नया लुक शादियों का सीजन शुरू हो गया है। शादी समारोह में चांद सा दिखने की ख्वाहिश हर युवती की होती है। खासकर ब्राइड्स, (दुल्हन)जिस को हर नजर देखती है। ऐसे में शादी के दौरान क्वीन बनने की हसरत लिए युवतियां ब्यूटी पार्लर पर ऐसे ही मेकअप की डिमांड कर रही है। बढ़ती महंगाई के साथ शहर के ब्यूटी पार्लरों की रेट लिस्ट हाई-फाई होने के बावजूद इसके खूबसूरत दिखने की चाह में महिलाएं महंगे पैकेज ले रही है।
read more:
मेरे घर सौगात लैकर आई खुशियों की बारात एचडी और इंडोवेस्टर्न मेकअप-इन दिनों सबसे ज्यादा हाइडेफिनेशनल मेकअप का चलन है। एचडी मेकअप, एयरब्रेश, स्टोर्बिन्ग और इंडोवेस्टर्न मेकअप की खासी डिमांड है। स्टाइलिश ब्राइड्स अपने मेकअप में ट्रांसपेरैसी स्टाइल चाहती है। इसके लिए ट्रांसपिरेट मेकअप भी चल रहे हैं। इन मेकअप की कीमत २ से १० हजार तक बढ़ जाती है।
read more:
शायद दिलों के दर्द को कम करने के लिए पुलिस कर रही ये काम सैलेब लुक को फॉलो–
ब्राइडल मेकअप में आजकल सैलेब लुक को फॉलो किया जा रहा है। हेयर कटिंग, ड्रेसिंग स्टाइल, मेकअप चैंजेस से सेलेब्रिटी लुक दिया जाना आसाना हो गया है। ब्यूटी एक्सपर्ट उर्मिला सौलंकी ने बताया कि इन दिनों युवतियां पद्यावती मुवी में दिपिका पादुकोण को फॉलो कर रहीं है। ज्वैलरी से लेकर रॉयल लुक पसंद किया जा रहा है। सेलेब्रिटी लुक के साथ ड्रेसप को भी वैसा ही पसंद किया जा रहा है।
read more:
इन्हें क्रिकेट खेलते चौंक जाएगें आप…कोटा में बनी पहली दिव्यांग क्रिकेट टीम मैसी हेयर स्टायल और स्मॉकी आईज- पार्लर में महिलाओं का स्क्रि केयर से लेकर हेयर स्टाइल का ट्रेंड बढ़ रहा है। शादी में रिंग सेरेमनी से लेकर वर माला और फेरे तक मेकअफ टाइमिंग का खास
ध्यान रखना होता है। स्किन पर लगा मैकअप खराब ना हो, इसके लिए युवतियां सजग रहती है। उसी हिसाब से उन्हें मेकअॅप भी दिया जा रहा है। ब्यूटिशियन सौलंकी बताती है कि हर दिन ब्राइडल का लुक थीम के हिसाब से तैयार किया जा जाता है। इन दिनो मैसी हेयर स्टायल टें्रड में है। दुल्हन स्मॉकी आईज की मांग करती है।