बेटी के विवाह को लेकर शहर में पिता हरिराज सिंह हाड़ा के घर पर ऐसे भी चहल-पहल नजर आ रही थी लेकिन उनकी पुत्री के शादी के पूर्व पौधारोपण के संकल्प को पूरा करने के लिए आसपास के भी कई लोग जुटे । सुषमा की शादी गुरुवार की शाम को हुई लेकिन हाथों में मेहंदी लगाने के बाद सुबह से ही किरण पौधे लगाने के लिए गड्ढे खोदे और जिस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त की उसी स्कूल में पौधारोपण कर अन्य बेटियों को भी जागरूक किया। नैनवा रोड स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में प्रधानाचार्य राधेश्याम शर्मा ने बेटी के इस कार्य की सराहना की। पौधारोपण के बाद शादी की अन्य रस्में शुरू हुईं। बेटी हाड़ा ने खुद से संकल्प लिया था जिस दिन पिता के आंगन से शादी कर विदा होगी उससे पहले पौधारोपण करेगी और आखिर वो दिन आ ही गया जब उसके यह अरमान पुरे हुए।
दुल्हन बनने जा रही है तो पढ़े ये खबर
सुषमा हाड़ा ने भीलवाड़ा निवासी बिजनेसमेन सत्यवीर सिंह राठौड़ के साथ सात फेरे लिए। हाड़ा का बचपन से ही प्रकृति से लगाव रहा है। जब वे कक्षा पांचवी में पढ़ती थी तभी से पौधारोपण कर रही है। घर और गांव के कई पेड़ो को सूखने से बचाया है। ससुर पर्वत सिंह राठौड़ ने बहु के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें खुशी हे जिस शहर से बेटी को ले जा रहें है, वहां पौधे के जरिए हरियाली देकर जा रहें है।सुषमा हाड़ा प्रकृति के साथ देशप्रेमी भी है, उनकी कविताओं में देशप्रेम साफ झलकता है। देशभावनाओं से ओतप्रोत है। बचपन से कविताएं लिखने की शौकिन हाड़ा राज्य स्तर पर भी कई बार सम्मानित हो चुकी है।