बूंदी जिले में केवल एक इंटरचेंज लबान में है, जबकि कोटा जिले में पांच मंडावरा, जालिमपुरा, कराडिय़ा, बालापुरा और गोपालपुरा इंटरचेंज है। ऐट लेन पर बाइक, थ्री व्हीलर, ट्रैक्टर-ट्राली, ओवरलोड वाहन नहीं गुजर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस वे पर मासिक पास बनवाने पर 33 फीसदी की छूट दी जाएगी, वहीं 24 घंटे में वापस आने जाने पर 25 फीसदी की छूट दी जाएगी।
लबान से गोपालपुरा के लिए कार व चौपहिया वाहन के लिए 190 रुपए, लाइट कमर्शियल व्हीकल के लिए 310, ट्रक और बस के लिए 645, थ्री एक्सेल व्हीकल के लिए 700, चार से छह एक्सेल व्हीकल के लिए 1010 और इनसे भी बड़े यानी ओवरसाइज के व्हीकल्स के लिए 1230 रुपए एक तरफा टोल लिया जाएगा।
कार-जीप के लिए 1.82 रुपए प्रति किमी टोल वसूली की जाएगी। लाइट कमर्शियल व्हीकल 2.98 रुपए, ट्रक व बस के लिए 6.20 रुपए, थ्री एक्सेल व्हीकल के लिए 6.73 रुपए, चार से छह एक्सेल व्हीकल के लिए 9.71 रुपए और छह एक्सल से बड़े वाहनों के लिए 11.82 प्रतिकिलोमीटर की दर से टोल वसूली की जाएगी।