Read More: बूंदी के गुड की मिठास अब दूर-दूर तक फैल रही, खेतो में फैलने लगी गुड की महक
इन पंचायतों के गांव शामिल
योजना से बरड़ क्षेत्र की नौ ग्राम पंचायतों के ५९ गांवों को पानी मिलेगा। बुधपुरा, डाबी, धनेश्वर, डोरा, गणेशपुरा, गोपालपुरा बरड, खड़ीपुर, लांबाखोह, राजपुरा ग्राम पंचायतों के गांवों को पेयजल मिलेगा। इन गांवों में लगभग २०७ किलोमीटर पेयजल पाइप लाइन डाली जाएगी।
सर्दियों में बढ़ जाती है इनकी डिमांड, विदेशों तक फैल्ी है इनकी खुशबू
लाम्बाखोह में बनेगा जल शोधन संयत्र
सूत्रों के अनुसार लाम्बाखोह में जल शोधन संयत्र बनाया जाएगा। डाबी में मध्य मार्ग पंपिंग स्टेशन बनाया जाएगा। जहां से राइजिंग मेन लाइन तीन दिशाओं में वितरित होगी। लांबाखोह व डाबी में पंपिंग स्टेशन बनेगा। बरड़ क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में १५ उच्च जलाशय बनाए जाएंगे। विभिन्न गांवों में ८५ भूतल जलाशय बनाए जाएंगे। जिनमें उच्च जलाशयों से पानी सप्लाई की जाएगी। इनके बाहर सार्वजनिक नल लगेंगे, जिनसे आमजन को पानी मिलेगा। वहीं पशुओं के पेयजल के लिए खेळें भी बनाई जाएगी।
एकल बुजुर्गो व दिव्यांगो को अब ऐसे मिलेगा राशन, यह हा ेरही नई व्यवस्था
सत्तर साल का सबसे बड़ा काम
विधायक अशोक डोगरा का कहना है कि बरड़ क्षेत्र में ८०.८० करोड़ की पेयजल योजना का काम शुरू हुआ है। जो बीते ७० सालों का सबसे बड़ा काम है। बरड़ में इतना बड़ा कार्य आज तक किसी विधायक ने नहीं करवाया। हमेशा के लिए बरड़ के लोगों की पेयजल समस्या का समाधान हो गया है। लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। मैं सरकार से इस योजना की मंजूरी के लिए पूरा प्रयास किया गया था।
बूंदी में बनेगा दुनिया का ऐसा पहला बांध, फिल्म पर टिकी होगी जिसकी नींव
जारी हो गए कार्यादेश
अधिशासी अभियंता परियोजना खण्ड डी.एन.व्यास, ने बताया कि कलस्टर परियोजना के कार्यादेश जारी हो गए हैं। बरड़ क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। सर्वे व साइट देखी जा रही है।