scriptBundi News: 600 साल पुरानी छतरी को लेकर गरमाई सियासत, राजेंद्र राठौड़ ने CM भजनलाल को पत्र लिखकर रखी ये मांग | Bundi News grand Chhatri should be built back there Rajendra Rathod wrote a letter to CM Bhajan Lal demanding | Patrika News
बूंदी

Bundi News: 600 साल पुरानी छतरी को लेकर गरमाई सियासत, राजेंद्र राठौड़ ने CM भजनलाल को पत्र लिखकर रखी ये मांग

कोटा विकास प्राधिकरण की ओर से बूंदी के राजा राव सूरजमल हाड़ा की छतरी तोड़े जाने को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है।

बूंदीSep 29, 2024 / 01:56 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान के कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए कोटा विकास प्राधिकरण की ओर से बूंदी के राजा राव सूरजमल हाड़ा की छतरी तोड़े जाने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है। राठौड़ ने कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त की गई छतरी का यथास्थान पर पुनर्निर्माण करवाये जाने के मांग की है।
गौरतलब है कि बूंदी के राजा राव सूरजमल हाड़ा की छतरी तुलसी गांव में स्थापित है। यह करीब 600 साल पुरानी छतरी है। जिसे लेकर राजपूत समाज ने सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही 8 अक्टूबर को छतरी की जगह समाज को एकजुट होने का आह्वान किया गया है।

राठौड़ ने CM भजनलाल को लिखा पत्र

भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने सीएम भजनलाल को पत्र लिखते हुए कहा कि ‘दिनांक 20 सितंबर को बूंदी जिले के पूर्व महाराजा राव सूरजमल हाड़ा की 600 वर्ष पुरानी प्राचीन छतरी को कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किये जाने से जनभावनाएं आहत हुई है। बूंदी के पूर्व नरेश राव सूरजमल हाड़ा ना केवल प्रजावत्सल राजा थे। बल्कि बलिदान के बाद वे समाज में एक लोकदेवता की तरह पूजनीय है रियासत कालीन छतरी सामाजिक समरसता एवं संपूर्ण भारत क्षेत्र की वीरता, शौर्य एवं गौरव गाथा की प्रतीक है एवं पवित्र भावनात्मक आस्था का स्थल है।’
यह भी पढ़ें

जिला समाप्त किया तो करेंगे आंदोलन, राजस्थान के इस नए जिले से उठी चिंगारी; MLA ने दी चेतावनी

राजेंद्र राठौड़ ने सीएम भजनलाल को लिखा पत्र

यथावत स्थान पर बने छतरी- राठौड़

उन्होंने कहा कि ‘इस संबंध में मैंने दिनांक 28 सितंबर को आपसे फोन पर वार्ता कर जनभावनाओं से अवगत करते हुए उसी जगह पर छतरी का पुनर्निर्माण करवाने की मांग भी रखी है। मुझे पूरा विश्वास है कि राज्य सरकार द्वारा जन भावनाओं का सम्मान करते यथास्थान पर ही सूरजमल जी की भव्य छतरी वापस बनाई जाएगी।’
राजेंद्र राठौड़ ने आगे कहा कि ‘आपसे निवेदन है कि जनभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए ऐतिहासिक व गौरवशाली संस्कृति के प्रतीक बूंदी के पूर्व नरेश राव सूरजमल हाड़ा जी की भव्य छतरी का सनातन धर्म की परंपरा के अनुरूप यथास्थान पर पुनर्निर्माण करवाये जाकर अनुगृहित करावें।’

इन दिग्गजों ने जताया विरोध

कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा छतरी तोड़े जाने का बाद विवाद गहरा गया। रियासतकालीन छतरी को ध्वस्त किये जाने पर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह, कोटा के पूर्व सांसद एवं राजपरिवार के सदस्य इज्यराज सिंह, बूंदी के ब्रिगेडियर (रिटा.) भूपेश सिंह हाड़ा और स्थानीय विधायक हरिमोहन शर्मा ने विरोध जताया।

Hindi News / Bundi / Bundi News: 600 साल पुरानी छतरी को लेकर गरमाई सियासत, राजेंद्र राठौड़ ने CM भजनलाल को पत्र लिखकर रखी ये मांग

ट्रेंडिंग वीडियो