कोटा-चित्तौड़ रेल लाइन के विद्युतीकरण का काम तेज हो गया। यहां इन दिनों तार खींचने का काम शुरू हो गया।
बूंदी•Feb 22, 2020 / 12:10 pm•
पंकज जोशी
कोटा-चित्तौड़ रेल लाइन पर शुरू हुआ तार खींचने का काम
कोटा-चित्तौड़ रेल लाइन पर शुरू हुआ तार खींचने का काम
बूंदी.रामगंजबालाजी. कोटा-चित्तौड़ रेल लाइन के विद्युतीकरण का काम तेज हो गया। यहां इन दिनों तार खींचने का काम शुरू हो गया। इससे पहले लाइन पर पोल लगाने का काम हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे लाइन पर गुडला किलोमीटर संख्या 0 से श्रीनगर किलोमीटर संख्या 42 तक प्रथम चरण में इस मार्ग को पूरा किया जाएगा। इसके बाद यहां तक सारी रेलें विद्युत इंजनों से दौडऩे लगेगी। रेलवे विद्युतीकरण विभाग इस मार्ग पर तीन सौ से चार सौ तकनीकी कर्मचारी व श्रमिक लगाकर कार्य करने में जुटा है। रेलवे सूत्रों की माने तो 31 मार्च 2020 तक इस मार्ग पर टे्रनों का संचालन विद्युतीकरण से होने लगेगा।
दूसरे चरण में यह होगा काम
कोटा चित्तौड़ रेलवे लाइन पर श्रीनगर स्टेशन से चंदेरिया रेलवे स्टेशन के बीच का कार्य दूसरे चरण में होगा। 31 मार्च के बाद उक्त रेलवे मार्ग पर विद्युतीकरण का कार्य किया जाएगा। दोनों चरणों का कार्यपूर्ण होने बाद टे्रनों की रफ्तार भी तेज हो जाएगी, जिसका फायदा यात्रियों को मिलने लगेगा।
Hindi News / Bundi / कोटा-चित्तौड़ रेल लाइन पर शुरू हुआ तार खींचने का काम
बूंदी
धोकड़े के पेड़ों पर चल रही है कुल्हाड़ी
9 hours ago
बूंदी
नहर का ओवरफ्लो पानी खेत में भरा
10 hours ago