चालक व खलासी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा
हिण्डोली. दबलाना पुलिस ने शनिवार रात को राब से भरे 820 पीपें आबकारी विभाग को सौंपने के बाद रविवार को आबकारी विभाग ने मोलासीस बताकर चालक-परिचालक को गिरफ्तार किया। जिन्हें हिण्डोली न्यायालय में पेश किया, जहां पर दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया। आबकारी विभाग के निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि शनिवार को दबलाना पुलिस ने एक ट्रेलर में 820 टीन जब्त किए थे। चालक व खलासी को डिटेन कर आबकारी विभाग को सौंप दिया। आबकारी विभाग ने जांच में पीपों में भरा पदार्थ मोलासीस बताया। इससे क‘ची शराब बनाई जाती है व पशु आहार में भी उपयोग होता है। चालक अर्जुन सिंह रूपाहेली जिला टोंक व खलासी मुकेश कुमार बालहेड़ी जिला दौसा को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। जिस पर दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाने के आदेश दिए हैं।