इन वन खंडों में बना रहे ट्रेंचे
वन खंड खानुपरा प्रथम में एक लाख 67 हजार रूपए की राशि से 4860 रङ्क्षनंग मीटर में 486 ट्रेंच, खानपुरा द्वितीय में एक लाख 40 हजार रूपए की राशि से 4100 रनिंग मीटर की 410 ट्रेंच, खनपुरा तृतीय में भी एक लाख 40 हजार की राशि से 4100 रनिंग मीटर की 410 ट्रेंच, कोरमा में एक लाख 60 हजार रूपए की राशि से 4660 रनिंग मीटर में 466 ट्रेंच व सीसोला में 72 हजार 712 रूपए की राशि से 1500 रनंग मीटर में 150 ट्रेंच की खुदाई जारी है। सीसोला के ही वन खंड में पहाड़ी ढलान पर सीसीटी प्रकार की 3500 रंनिग मीटर में सात सौ ट्रेंचों की खुदाई जारी है। जिसके लिए एक लाख 22 हजार रूपए की राशि स्वीकृत है।
क्षेत्रीय वनाधिकारी का कहना
नैनवां के क्षेत्रीय वनाधिकारी धीरेन्द्रसिंह ने बताया कि ट्रेंचों के निर्माण के लिए ऐसे वन खंडों का चयन किया है जिनका बरसाती पानी व्यर्थ बह जाता था। ट्रेंचों के निर्माण से इनमें रूकने वाला पानी भूजल स्तर को चार्ज करने के लिए उपयोग में आएगा। ट्रेचों की खुदाई के कार्य में खर्चा भी कम आने से भूजल स्तर बढाने का कारगर तरीका भी साबित होगा।