scriptबूंदी रेलवे स्टेशन पर नहीं आई देहरादून एक्सप्रेस, यात्री हुए परेशान | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Bundi Railway Station,Dehradun Expres | Patrika News
बूंदी

बूंदी रेलवे स्टेशन पर नहीं आई देहरादून एक्सप्रेस, यात्री हुए परेशान

कोटा-चित्तौड़ रेलवे लाइन के बूंदी रेलवे स्टेशन पर रविवार को देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन नहीं आने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

बूंदीFeb 09, 2020 / 09:23 pm

पंकज जोशी

बूंदी रेलवे स्टेशन पर नहीं आई देहरादून एक्सप्रेस, यात्री हुए परेशान

बूंदी रेलवे स्टेशन पर नहीं आई देहरादून एक्सप्रेस, यात्री हुए परेशान

बूंदी रेलवे स्टेशन पर नहीं आई देहरादून एक्सप्रेस, यात्री हुए परेशान
रामगंजबालाजी. कोटा-चित्तौड़ रेलवे लाइन के बूंदी रेलवे स्टेशन पर रविवार को देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन नहीं आने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार कोटा से चित्तौड़-नीमच जाने वाली ट्रेन संख्या 29020 रविवार को किसी कारण के चलते निरस्त कर दी गई। ऐसे में बूंदी स्टेशन से चित्तौड़ व नीमच की ओर जाने वाले कई यात्रियों को वापस लौटना पड़ा। यात्री भाग्यश्री बैरागी व नंदकिशोर बैरागी ने बताया कि उन्हें रविवार को चित्तौड़ जाना था, लेकिन जब स्टेशन पर पहुंचे तो ट्रेन निरस्त होने का पता चला। बाद में कोटा से बस से चित्तौड़ का सफ र करना पड़ा। इसी तरह की परेशानी अन्य यात्रियों को भी उठानी पड़ी।

ट्रेन की चपेट में आने से होमगार्ड घायल
लाखेरी. दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर लाखेरी व इन्द्रगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच शनिवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक होमगार्ड घायल हो गया। उसे कोटा रैफर किया गया है। सहायक उपनिरीक्षक बंसीलाल ने बताया कि गणेशपुरा निवासी होमगार्ड भागीरथ सैनी की डयूटी इन दिनों रेलवे में लगी हुई है। शनिवार रात करीब 11 बजे वह पोल नम्बर 984 से 986 के बीच गश्त कर रहा था। इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसके हाथ पर चोट आई। वह पैदल चलकर सडक़ पर आया और परिजनों को फोन कर मौके पर बुलाया। उसे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर कर दिया।

Hindi News / Bundi / बूंदी रेलवे स्टेशन पर नहीं आई देहरादून एक्सप्रेस, यात्री हुए परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो