scriptबूंदी मेडिकल कॉलेज निर्माण में आ रही रास्ते की बाधा हुई दूर | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Bundi Medical College,Coming into pro | Patrika News
बूंदी

बूंदी मेडिकल कॉलेज निर्माण में आ रही रास्ते की बाधा हुई दूर

हिण्डोली. क्षेत्र के तालाबगांव के पास जिला कारागृह के पीछे बनने वाले मेडिकल कॉलेज की राह आसान हो गई।

बूंदीJul 30, 2020 / 05:12 pm

पंकज जोशी

बूंदी मेडिकल कॉलेज निर्माण में आ रही रास्ते की बाधा हुई दूर

बूंदी मेडिकल कॉलेज निर्माण में आ रही रास्ते की बाधा हुई दूर

बूंदी मेडिकल कॉलेज निर्माण में आ रही रास्ते की बाधा हुई दूर
राज्य मंत्री के प्रयास से मिली रास्ते के लिए 4 बीघा 19 बिस्वा भूमि
सवा तीन सौ करोड़ की लागत से बनेगा कॉलेज
हिण्डोली. क्षेत्र के तालाबगांव के पास जिला कारागृह के पीछे बनने वाले मेडिकल कॉलेज की राह आसान हो गई। मंगलवार को जिला कलक्टर ने यहां पर कॉलेज तक पहुंच मार्ग के लिए 4 बीघा 19 बिस्वा भूमि आवंटित करवा दी।
जानकारी के अनुसार बूंदी मेडिकल कॉलेज के लिए तालाबगांव के निकट मेडिकल कॉलेज बूंदी के लिए कुल 63 बीघा 12 बिस्वा भूमि राजस्थान भू राजस्व आवंटन नियम के तहत चिकित्सा शिक्षा विभाग को कलक्टर कार्यालय से आवंटित की गई थी। मेडिकल कॉलेज की आवंटित भूमि पर पहुंच मार्ग के लिए उपखंड अधिकारी हिण्डोली ने दो खसरा संख्या के तहत रास्ता आवंटन के लिए 4 बीघा 19 बिस्वा भूमि के प्रस्ताव भिजवाए थे। प्रस्तावित खसरा संख्या आठ राजस्व रिकॉर्ड में खनिज संभावित क्षेत्र होने से खनि अभियंता खंड द्वितीय रास्ते के लिए असहमति दे दी। जिस पर रास्ते को लेकर पेंच फंस गया था। जिस पर जिला कलक्टर ने तहसीलदार हिण्डोली एवं खनिज अभियंता से चर्चा की तथा संयुक्त रूप से भूमि पैमाइश कर मौका निरीक्षण की रिपोर्ट मंगवाई। खनिज अभियंता खंड द्वितीय द्वारा तालाब गांव तहसील हिण्डोली में उक्त खसरा संख्या में आसपास सार्वजनिक भवन के समीप बने होने से पहुंच मार्ग निकाले जाने की अनुशंसा कर दी।
जिस पर जिला कलक्टर ने हिण्डोली तहसीलदार को निर्देश दिए हैं कि ग्राम तालाब गांव की उक्त आराजी खसरा संख्या 8 खसरा संख्या 18 में कुल 4 बीघा 19 बिस्वा गैर मुमकिन बड़ा भूमि को गैर मुमकिन रास्ता दर्ज किया जाए।
तहसीलदार को निर्देश दिए कि वह आदेश अनुसार 4 बीघा 19 बिस्वा भूमि को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज का नामांतरण एवं संशोधित रिकॉर्ड के प्रति भी कार्यालय को प्रस्तुत करें।
सवा तीन सौ करोड़ की लागत से बनेगा मेडिकल कॉलेज
तालाबगांव के निकट बूंदी का सवा तीन सौ करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने केंद्र की ओर से बजट भी जारी करवा दिया।

Hindi News / Bundi / बूंदी मेडिकल कॉलेज निर्माण में आ रही रास्ते की बाधा हुई दूर

ट्रेंडिंग वीडियो