जानकारी अनुसार गत वर्ष जल जीवन मिशन योजना के संवेदक द्वारा सड़क के किनारे पाइप लाइन बिछाकर टंकी निर्माण कर जला पूर्ति शुरू करवाई थी। बाद में ग्राम पंचायत के सुपुर्द कर दी। उसके बाद यहां पर सड़क निर्माण चौड़ाईकरण के दौरान पाइप लाइन के ऊपर निर्माण विभाग द्वारा सड़क का निर्माण करवा दिया गया, जिससे पाइपलाइन सड़क के नीचे दब गई है। करीब दो माह पूर्व सड़क के नीचे पाइपलाइन खराब हो गई है।ऐसे में यहां की बैरवा बस्ती सहित बस स्टैंड तक घनश्याम लाठी के मकान से आगे तक दो माह से दर्जनों उपभोक्ताओं के नलों में पानी नहीं टपक रहा है। जिससे सर्दी के मौसम में भी लोगों को पीने के पानी की समस्या उठानी पड़ रही है।
टैंकर से भरवाना पड़ रहा है पीने का पानी
देवजी का थाना कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अतुल लाठी ने बताया कि दो माह से दर्जनों उपभोक्ताओं के घरों में नल नहीं टपकने से परेशानी हो रही है। वे यहां पर पानी का टैंकर मंगवाते हैं जिसे नहाने धोने वह पीने में उपयोग किया जा रहा है।
सड़क के नीचे बिछी पाइप लाइन टूटने के कारण बैरवा बस्ती सहित कई मोहल्लों में एक डेढ़ माह से पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिसकी सूचना ग्राम पंचायत के सरपंच को दे दी है। पंचायत द्वारा भी यहां पर पाइप लाइन जांच की, लेकिन सड़क के बीच वाली लाइन ब्रेक हो रही हैं। ऐसे में सड़क तोड़ने में काफी परेशानी होगी। सड़क टूटने के बाद ही पाइप लाइन निकाल कर सही करवाई जाएगी।
हरजी लाल, कार्मिक जल जीवन मिशन देव जी का थाना।