scriptसड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत | Patrika News
बूंदी

सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत

स्टेट हाइवे 34 नैनवां-बूंदी सड़क मार्ग पर धूकल्या की कुई के पास शनिवार रात को सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई।

बूंदीJan 19, 2025 / 07:18 pm

पंकज जोशी

सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत

देई.राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे पोस्टमार्टम कार्रवाही के दोरान मौजूद परिजन पुलिस व अन्य।

देई. स्टेट हाइवे 34 नैनवां-बूंदी सड़क मार्ग पर धूकल्या की कुई के पास शनिवार रात को सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। थाना क्षेत्र के गुजरिया खेड़ा निवासी युवक सत्यनारायण मीणा व किशन सिंह राजपूत मोटरसाइकिल से मालेडा गांव जा रहे थे।
रास्ते में धूकल्या की कुई के पास ट्रक की टक्कर में दोनों युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस शवों को देई चिकित्सालय लेकर पहुंची ओर मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया। परिजनों की रिपोर्ट पर रविवार को मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया।

Hindi News / Bundi / सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो