शहजाद और उसकी पत्नी शबीना के बीच था मनमुटाव
पुलिस ने बताया कि पिछले तीन माह से शहजाद और उसकी पत्नी शबीना के बीच मनमुटाव चल रहा है। इस दौरान वह अपने मामा ससुर के यहां रहने चली आई थी। रविवार को शहजाद अपनी पत्नी शबीना को वापस लेने आया। शबीना वापस जाने को तैयार नहीं थी। इस दौरान विवाद बढ़ गया। बीच-बचाव के दौरान शहजाद ने कल्लू खां पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। जबकि कल्लू खां की पत्नी शाहजहां चाकू के हमले से घायल हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को कोटा रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकों ने कल्लू खां को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया है। घटना के आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने बताया कि केशोरायपाटन के झुग्गी बस्ती में कल्लू और उसकी पत्नी शाहजहां अकेले रहते हैं। रविवार को सभी घर पर थे। इसी दौरान शहजाद ने अपनी पत्नी का नाम पुकारा। कल्लू खान जब बाहर आया तो उसने देखा कि शबीना का पति शहजाद वहां खड़ा था। शहजाद अपनी पत्नी शबीना के बारे में पूछने लगा और इसी दौरान कहासुनी हो गई और उसने कल्लू पर चाकू से हमला कर दिया।