scriptDelhi Mumbai Expressway पर ओवरलोड वाहनों पर ब्रेक, टोल लगना भी हुआ शुरू | Brakes on overloaded vehicles on Delhi Mumbai Expressway, toll collection also started | Patrika News
बूंदी

Delhi Mumbai Expressway पर ओवरलोड वाहनों पर ब्रेक, टोल लगना भी हुआ शुरू

Rajasthan News: दिल्ली-मुबई एक्सप्रेस-वे के लबान के इंटरचेंज, मंडावरा, जालिमपुरा, कराड़िया, बालापुरा और गोपालपुरा से यातायात शुरू हो गया है।

बूंदीJan 01, 2025 / 03:14 pm

Akshita Deora

Delhi Mumbai Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बूंदी जिले के लबान से कोटा के गोपालपुरा तक करीब 104 किमी लंबी सड़क पर मंगलवार सुबह 8 बजे से टोल वसूली शुरू हो गई। पहले ही नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली थी।
इसे लोगों के लिए लोकार्पण के बाद सात दिनों के लिए नि:शुल्क खोला गया था। परियोजना निदेशक संदीप अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली-मुबई एक्सप्रेस-वे के लबान के इंटरचेंज, मंडावरा, जालिमपुरा, कराड़िया, बालापुरा और गोपालपुरा से यातायात शुरू हो गया है।

कोटा में पांच, बूंदी में एक इंटरचेंज

बूंदी जिले में केवल एक इंटरचेंज लबान में है, जबकि कोटा जिले में पांच मंडावरा, जालिमपुरा, कराड़िया, बालापुरा और गोपालपुरा इंटरचेंज है। ऐट लेन पर बाइक, थ्री व्हीलर, ट्रैक्टर-ट्राली, ओवरलोड वाहन नहीं गुजर सकेंगे।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Murder: अलाव जलाकर ताप रहे युवक ने गुस्से में कर दी वृद्ध की हत्या, पहले गला दबाया, फिर लोहे के कड़े से सिर पर किया वार

पास पर एक तिहाई छूट

उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस वे पर मासिक पास बनवाने पर 33 फीसदी की छूट दी जाएगी, वहीं 24 घंटे में वापस आने जाने पर 25 फीसदी की छूट दी जाएगी।

इतनी दर से लगेगा टोल

कार-जीप के लिए 1.82 रुपए प्रति किमी टोल वसूली की जाएगी। लाइट कमर्शियल व्हीकल 2.98 रुपए, ट्रक व बस के लिए 6.20 रुपए, थ्री एक्सेल व्हीकल के लिए 6.73 रुपए, चार से छह एक्सेल व्हीकल के लिए 9.71 रुपए और छह एक्सल से बड़े वाहनों के लिए 11.82 प्रतिकिलोमीटर की दर से टोल वसूली की जाएगी।
यह भी पढ़ें

1 जनवरी से रेलवे ने लागू की नई व्यवस्था, आज से 18 ट्रेनें नियमित नंबर से होगी संचालित

किसका कितना टोल

लबान से गोपालपुरा के लिए कार व चौपहिया वाहन के लिए 190 रुपए, लाइट कमर्शियल व्हीकल के लिए 310, ट्रक और बस के लिए 645, थ्री एक्सेल व्हीकल के लिए 700, चार से छह एक्सेल व्हीकल के लिए 1010 और इनसे भी बड़े यानी ओवरसाइज के व्हीकल्स के लिए 1230 रुपए एक तरफा टोल लिया जाएगा।

Hindi News / Bundi / Delhi Mumbai Expressway पर ओवरलोड वाहनों पर ब्रेक, टोल लगना भी हुआ शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो