ब्लॉक स्तरीय लैब में उपकरण आने व लैब टेक्नीशियन लगाने के बाद यहां के रोगियों को बूंदी नहीं जाना पड़ेगा। यहां पर बायोकेमेस्ट्री, माइक्रो स्कोप, पेथोलोजी के रोगियों की जांच होगी।
चिकित्सालय में फिजिशियन का पद भरने के बाद यहां के रोगियों को जांच में सुविधा होगी, लेकिन यहां पर बरसों से पद रिक्त होने से रोगी परेशान हो रहे हैं।
भवन निर्माण हुए काफी समय हो गया है, लेकिन अभी तक भी भवन के ताला लगा हुआ है। यहां पर चार एसी भी लगे हुए।लैब में अलग अलग कक्ष बने हुए हैं।
वीरेंद्र , सहायक अभियंता, एनआरएचएम, लैब भवन बनकर तैयार है, लेकिन विभाग ने उन्हें हैण्ड ओवर नहीं किया है।लैब को संचालित करने के लिए यहां पर उपकरणों की आवश्यकता है ।साथ में एक दर्जन लैब टेक्नीशियन व अन्य कार्मिक लगाया जाना चाहिए। यहां पर लैब शुरू होने के बाद रोगियों को काफी लाभ मिलेगा।
डॉ. राकेश मंडोवरा, ब्लॉक सीएमएचओ हिण्डोली.